ETV Bharat / bharat

RDA strike : CJI रमना को पत्र याचिका, लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Resident doctors strike

भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना को एक पत्र याचिका लिखी गई है. इस याचिका में दिल्ली पुलिस को उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.

Resident doctors strike
रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:05 PM IST

नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना को एक पत्र याचिका लिखी गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस को उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.

बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 12 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं. NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टर्स और सरकार आमने-सामने हैं. वहीं, अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ रेजिडेंट डॉक्टरों को दिल्ली पुलिस के द्वारा रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. साथ ही उनको जबरन बस बैठाकर थाने ले जाया गया. इसके बाद अब यह प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.

अधिवक्ता विनीत जिंदल द्वारा याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर फ्रंटलाइन वॉरियर हैं और कोविड-19 से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उनकी मांगों को पूरा करने और हड़ताल को वापस लेने के लिए उनके मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाया जाना चाहिए.

पढ़ें :- Resident doctors strike : पीएम को सीएम केजरीवाल का खत, मंडाविया की अपील- खत्म करें हड़ताल

नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना को एक पत्र याचिका लिखी गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस को उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.

बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 12 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं. NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टर्स और सरकार आमने-सामने हैं. वहीं, अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ रेजिडेंट डॉक्टरों को दिल्ली पुलिस के द्वारा रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. साथ ही उनको जबरन बस बैठाकर थाने ले जाया गया. इसके बाद अब यह प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.

अधिवक्ता विनीत जिंदल द्वारा याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर फ्रंटलाइन वॉरियर हैं और कोविड-19 से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उनकी मांगों को पूरा करने और हड़ताल को वापस लेने के लिए उनके मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाया जाना चाहिए.

पढ़ें :- Resident doctors strike : पीएम को सीएम केजरीवाल का खत, मंडाविया की अपील- खत्म करें हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.