ETV Bharat / bharat

Sharadiya Navratri 2023: इन राशियों पर बरसेगी माता रानी की कृपा, ऐसे करें जगत जननी को प्रसन्न - शारदीय नवरात्र में राशिफल

इस बार शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri 2023) में कई राशियों के जातकों को मातारानी का आशीर्वाद मिलेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 9:23 AM IST

वाराणसी: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2023) 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. 14 अक्टूबर को पितृपक्ष (Pitrupaksha 2023) खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर से घर-घर में मां का आगमन हो जाएगा. इस बार शारदीय नवरात्र में एक अद्भुत संयोग भी देखने को मिल रहा है. शारदीय नवरात्र पर बुध आदित्य, शश और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इतना ही नहीं इस बार का नवरात्र कई राशियों के बहुत अच्छा साबित होगा. बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Etv bharat
कई राशियों के जातकों को होगी विशेष फल की प्राप्ति.
पंडित दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री का कहना है कि अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए नवरात्रि सुख समृद्धि और सौभाग्य लेकर आ रहा है, जबकि कुछ राशियों पर मिला-जुला असर देखने को मिलेगा.1. मेष राशि वाले जातकों के लिए शारदीय नवरात्र पर बन रहा तीन ग्रहों का योग विशेष लाभकारी होने वाला है. इस दौरान कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदने के साथ ही पैतृक जायदाद का फायदा भी मिल सकता है. नौकरी में लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है. व्यापारियों को अचानक से धन लाभ होगा. इस समय किसी भी कार्य में निवेश लाभकारी होगा. मां दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें और बेसन और आटे के हलवा का भोग लगाए.2. वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभ होगा लेकिन कम, करियर के लिए नवरात्रि में माता की पूजा पीले पुष्प से करें लाभ होगा. कार्य स्थल पर उच्च अधिकारी आपके कामों की तारीफ करेंगे. अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. शुभ समाचार मिलेंगे.3. सिंह राशि वाले जातकों को ये नवरात्रि काफी आगे ले जाने का कार्य करेगी. राजयोग का फायदा इस राशि के लोगों को मिलने जा रहा है. हर कार्य क्षेत्र में सफलता के साथ आकस्मिक धन लाभ और कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी आपको मिल सकता है नौकरी के लिए काफी अच्छा समय होगा, धन लाभ होगा और कैरियर में सफलता भी मिलेगी. देवी ब्रह्मचारिणी को सफेद वस्त्र और लाल पुष्प अर्पित करें.4. मिथुन राशि के जातकों को कारोबार से लेकर कैरियर तक में वृद्धि देखने को मिलेगी. शनि देव और माता की कृपा से धन की प्राप्ति होगी. माता को पीला मिष्ठान भोग लगाएं और लाल पुष्प अर्पित करें, रुके हुए काम भी बनेंगे.5. कर्क राशि वालों को इस नवरात्र माता की उपासना के साथ-साथ भोलेनाथ की उपासना भी करनी होगी. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है ऐसा करने से माता का विशेष आशीर्वाद तो मिलेगा ही साथ ही साथ आपको माता शक्ति, सामर्थ्य और स्वास्थ्य भी देंगी. धन में कभी कमी नहीं आएगी, परिवार में खुशियां बनी रहेंगी.6. वृश्चिक राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती के साथ श्री रामचरितमानस का पाठ भी करना होगा. माता को लाल रंग का फूल और लाल जोड़ा अर्पित करें. स्वामी ग्रह मंगल होने की वजह से माता के आगे लाल चीज चढ़ाने से आपको धन और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलेगा. कोर्ट कचहरी के जो भी मामले हैं. उनसे मुक्ति मिलेगी और नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के साथ ही व्यापार करने वाले लोगों को भी धन लाभ होगा. शत्रुओं की अधिकता होने से आप परेशान है, तो उनसे भी छुटकारा मिलेगा.7. धनु राशि के लोगों को माता का पूजन बृहस्पति का आशीर्वाद दिलवाएगा. आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति है. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ ही माता के सामने दीप जलाकर रोज उनका पूजन जरूर करें. माता दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें और भोग में प्रतिदिन मेवा इत्यादि चढ़ाए जिस आपकी तमाम दिक्कतों का निवारण होगा.8. मकर राशि के लोगों पर माता की विशेष कृपा होगी. शनि देव के राशि परिवर्तन करने की वजह से उनका मकर राशि वालों के धान भाव में ही स्थान होगा. इसकी वजह से इस राशि के लोगों को खूब लाभ होगा रुका हुआ. कार्य पूरा होगा और रुकी हुई धनराशि भी प्राप्त होगी. माता के आगे दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अखंड ज्योत जलाए.9. कन्या राशि के जातकों का स्वामी बुध होता है और यदि आप नवरात्रि में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो घर में व्याप्त कलह क्लेश खत्म होगा और जीवन में नहीं ऊंचाइयों तक आप पहुंचेंगे. माता को लाल पेडा अर्पित करें जिससे आपको धन लाभ और यश की प्राप्ति होगी.10. तुला राशि के जातकों को माता की कृपा पाने के लिए दुर्गा सप्तश्लोक का कम से कम पांच बार पाठ करना होगा. यह आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आएगा. इसके साथ ही जो भी दिक्कतें परेशानियां हैं उनका नाश होगा. ग्रह परिवर्तन आपको धन-धान्य आरोग्य देगा, लेकिन इसके लिए 9 दिन तक आपको माता की विशेष पूजा करनी होगी.11. कुंभ राशि के लोगों को इस नवरात्रि माता की कृपा पाने के साथ ही साथ शनि का आशीर्वाद भी पाना होगा. चार दिन नवरात्र में हो रहे ग्रह परिवर्तन के दौरान माता का विशेष पूजन और शनि पूजन से तमाम कासन का निवारण होगा. शक्ति आराधना के लिए भगवान राम के राम रक्षा स्तोत्र का भी पाठ और माता दुर्गा के 108 नाम का जाप करने से धन की प्राप्ति के साथ ही हर तरह की विपत्तियां का नाश भी होगा.12. मीन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि पर माता का आशीर्वाद सुख समृद्धि और संपन्नता लेकर आएगा. मीन राशि का स्वामी गुरु है इसलिए माता के आगे बृहस्पतिवार को पीले फूल अर्पित करें. इससे सुख समृद्धि और सुख मिलेगा. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी.

ये भी पढे़ंः Shardiya Navratri 2023: जानिए, इस नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और देवी आह्वान का तरीका

ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023: जानिए, कब से शुरू हो रहा देवी आराधना का महापर्व, किस दिन कौन सा पूजन

वाराणसी: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2023) 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. 14 अक्टूबर को पितृपक्ष (Pitrupaksha 2023) खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर से घर-घर में मां का आगमन हो जाएगा. इस बार शारदीय नवरात्र में एक अद्भुत संयोग भी देखने को मिल रहा है. शारदीय नवरात्र पर बुध आदित्य, शश और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इतना ही नहीं इस बार का नवरात्र कई राशियों के बहुत अच्छा साबित होगा. बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Etv bharat
कई राशियों के जातकों को होगी विशेष फल की प्राप्ति.
पंडित दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री का कहना है कि अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए नवरात्रि सुख समृद्धि और सौभाग्य लेकर आ रहा है, जबकि कुछ राशियों पर मिला-जुला असर देखने को मिलेगा.1. मेष राशि वाले जातकों के लिए शारदीय नवरात्र पर बन रहा तीन ग्रहों का योग विशेष लाभकारी होने वाला है. इस दौरान कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदने के साथ ही पैतृक जायदाद का फायदा भी मिल सकता है. नौकरी में लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है. व्यापारियों को अचानक से धन लाभ होगा. इस समय किसी भी कार्य में निवेश लाभकारी होगा. मां दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें और बेसन और आटे के हलवा का भोग लगाए.2. वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभ होगा लेकिन कम, करियर के लिए नवरात्रि में माता की पूजा पीले पुष्प से करें लाभ होगा. कार्य स्थल पर उच्च अधिकारी आपके कामों की तारीफ करेंगे. अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. शुभ समाचार मिलेंगे.3. सिंह राशि वाले जातकों को ये नवरात्रि काफी आगे ले जाने का कार्य करेगी. राजयोग का फायदा इस राशि के लोगों को मिलने जा रहा है. हर कार्य क्षेत्र में सफलता के साथ आकस्मिक धन लाभ और कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी आपको मिल सकता है नौकरी के लिए काफी अच्छा समय होगा, धन लाभ होगा और कैरियर में सफलता भी मिलेगी. देवी ब्रह्मचारिणी को सफेद वस्त्र और लाल पुष्प अर्पित करें.4. मिथुन राशि के जातकों को कारोबार से लेकर कैरियर तक में वृद्धि देखने को मिलेगी. शनि देव और माता की कृपा से धन की प्राप्ति होगी. माता को पीला मिष्ठान भोग लगाएं और लाल पुष्प अर्पित करें, रुके हुए काम भी बनेंगे.5. कर्क राशि वालों को इस नवरात्र माता की उपासना के साथ-साथ भोलेनाथ की उपासना भी करनी होगी. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है ऐसा करने से माता का विशेष आशीर्वाद तो मिलेगा ही साथ ही साथ आपको माता शक्ति, सामर्थ्य और स्वास्थ्य भी देंगी. धन में कभी कमी नहीं आएगी, परिवार में खुशियां बनी रहेंगी.6. वृश्चिक राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती के साथ श्री रामचरितमानस का पाठ भी करना होगा. माता को लाल रंग का फूल और लाल जोड़ा अर्पित करें. स्वामी ग्रह मंगल होने की वजह से माता के आगे लाल चीज चढ़ाने से आपको धन और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलेगा. कोर्ट कचहरी के जो भी मामले हैं. उनसे मुक्ति मिलेगी और नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के साथ ही व्यापार करने वाले लोगों को भी धन लाभ होगा. शत्रुओं की अधिकता होने से आप परेशान है, तो उनसे भी छुटकारा मिलेगा.7. धनु राशि के लोगों को माता का पूजन बृहस्पति का आशीर्वाद दिलवाएगा. आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति है. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ ही माता के सामने दीप जलाकर रोज उनका पूजन जरूर करें. माता दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें और भोग में प्रतिदिन मेवा इत्यादि चढ़ाए जिस आपकी तमाम दिक्कतों का निवारण होगा.8. मकर राशि के लोगों पर माता की विशेष कृपा होगी. शनि देव के राशि परिवर्तन करने की वजह से उनका मकर राशि वालों के धान भाव में ही स्थान होगा. इसकी वजह से इस राशि के लोगों को खूब लाभ होगा रुका हुआ. कार्य पूरा होगा और रुकी हुई धनराशि भी प्राप्त होगी. माता के आगे दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अखंड ज्योत जलाए.9. कन्या राशि के जातकों का स्वामी बुध होता है और यदि आप नवरात्रि में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो घर में व्याप्त कलह क्लेश खत्म होगा और जीवन में नहीं ऊंचाइयों तक आप पहुंचेंगे. माता को लाल पेडा अर्पित करें जिससे आपको धन लाभ और यश की प्राप्ति होगी.10. तुला राशि के जातकों को माता की कृपा पाने के लिए दुर्गा सप्तश्लोक का कम से कम पांच बार पाठ करना होगा. यह आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आएगा. इसके साथ ही जो भी दिक्कतें परेशानियां हैं उनका नाश होगा. ग्रह परिवर्तन आपको धन-धान्य आरोग्य देगा, लेकिन इसके लिए 9 दिन तक आपको माता की विशेष पूजा करनी होगी.11. कुंभ राशि के लोगों को इस नवरात्रि माता की कृपा पाने के साथ ही साथ शनि का आशीर्वाद भी पाना होगा. चार दिन नवरात्र में हो रहे ग्रह परिवर्तन के दौरान माता का विशेष पूजन और शनि पूजन से तमाम कासन का निवारण होगा. शक्ति आराधना के लिए भगवान राम के राम रक्षा स्तोत्र का भी पाठ और माता दुर्गा के 108 नाम का जाप करने से धन की प्राप्ति के साथ ही हर तरह की विपत्तियां का नाश भी होगा.12. मीन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि पर माता का आशीर्वाद सुख समृद्धि और संपन्नता लेकर आएगा. मीन राशि का स्वामी गुरु है इसलिए माता के आगे बृहस्पतिवार को पीले फूल अर्पित करें. इससे सुख समृद्धि और सुख मिलेगा. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी.

ये भी पढे़ंः Shardiya Navratri 2023: जानिए, इस नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और देवी आह्वान का तरीका

ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023: जानिए, कब से शुरू हो रहा देवी आराधना का महापर्व, किस दिन कौन सा पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.