हैदराबाद: पेटीएम के शेयरों में लिस्टिंग के साथ ही शुरू हुआ गिरावट का दौर लगातार जारी है. सोमवार को बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबारी घंटों में ही पेटीएम का शेयर 17 फीसदी तक गिर गया. सोमवार को 1560 रुपये का शेयर सीधे 1300 रुपये के नीचे पहुंच गया. इस तरह पेटीएम के निवेशकों को इश्यू प्राइस पर भारी नुकसान हो चुका है.
अब तक 37 फीसदी गिरा शेयर
सोमवार को एक वक्त ऐसा भी आया जब पेटीएम शेयर की कीमत 1200 रुपये के करीब पहुंच गई थी. दोपहर बाद शेयर थोड़ा सा संभला और 1350 के पार पहुंचते हुए बाजार बंद होने तक 1362 रुपये तक पहुंच गया. जो 2150 के इश्यू प्राइस से 838 रुपये कम है, यानि निवेशकों को दो दिन में ही पेटीएम ने प्रति शेयर 838 रुपये का नुकसान पहुंचा दिया है. लिस्टिंग के बाद से पेटीएम का शेयर अब तक करीब 37 फीसदी गिर चुका है.
लिस्टिंग के साथ ही गिरने लगा था शेयर
पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 18 नवंबर को हुई थी. लेकिन लिस्टिंग के साथ शेयर में जो गिरावट का दौर शुरु हुआ वो सोमवार को भी जारी है. शेयर की लिस्टिंग 10 फीसदी डिस्काउंट पर 1955 में हुई. कंपनी ने एक शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रखा था यानि पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को प्रति शेयर 2150 रुपये देने पड़े. यानि लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 195 रुपये का नुकसान हो गया. गिरावट का ये दौर लिस्टिंग वाले दिन यूं ही चलता रहा और बाजार बंद होने तक पेटीएम का शेयर करीब 27 फीसदी गिरकर 1560 तक पहुंच गया था. 19 नवंबर को गुरु पर्व और फिर शनिवार रविवार की छुट्टी के बाद बाजार सोमवार को खुला लेकिन पेटीएम के शेयर की स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही है.
2 दिन में ही 850 रुपये से अधिक की गिरावट
18 नवंबर को लिस्टिंग के बाद बाजार 3 दिन बंद रहा और सोमवार को पेटीएम की लिस्टिंग के दूसरे दिन भी गिरावट का दौर जारी रहा. गुरुवार को लिस्टिंग के दिन बाजार बंद होने तक पेटीएम के एक शेयक की कीमत 1560 रुपये तक गिरी जो सोमवार को खुलते के साथ ही गिरती रही और दोपहर 12 बजे तक इसमें करीब 270 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और एक शेयर की कीमतें 1300 रुपये के नीचे पहुंच गई. इस तरह महज़ दूसरे दिन ही पेटीएम का शेयर करीब 40 फीसदी यानि लगभग 850 रुपये से अधिक गिर गया. यानि 2150 रुपये प्रति शेयर की दर से पेटीएम के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक को दो दिन में ही अब तक 850 रुपये की चपत लग चुकी थी.
नाम बड़े और दर्शन छोटे साबित हुआ पेटीएम का आईपीओ
दरअसल देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) जो आईपीओ लेकर आई थी. वो 18300 करोड़ रुपये के साथ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. बीते कई महीनों से बाजार में पेटीएम के आईपीओ की चर्चा थी और माना जा रहा था कि इसे निवेशक हाथों हाथ लेंगे लेकिन इस आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला था. बड़े निवेशकों ने इस आईपीओ में दिलचस्पी नहीं दिखाई, कंपनी के प्रोफाइल से लेकर आईपीओ की अधिक कीमत तक इसकी कई वजहें रहीं.
ये भी पढ़ें: Paytm की लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को लगा झटका, पहले दिन ही 27% गिरा शेयर