ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र 2022: 29 की जगह 23 दिसंबर को ही समाप्त हो सकता है सत्र - संसद का शीतकालीन सत्र 2022

व्यापार सलाहकार परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से शीतकालीन सत्र को 23 दिसंबर 2022 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

Etv BharatWinter Session of Parliament 2022 (File photo)
Etv Bharatसंसद का शीतकालीन सत्र 2022 (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 29 की जगह 23 दिसंबर को ही समाप्त हो सकता है. जानकारी के अनुसार लोकसभा की हाल ही में संपन्न व्यापार सलाहकार परिषद (बीएसी) की बैठक में सर्वसम्मति से शीतकालीन सत्र को 23 दिसंबर 2022 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू हुआ और इसका 29 दिसंबर तक चलने का कार्यक्रम था. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकों की व्यवस्था की गयी थी. संसद का शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन रहा. लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. इसके बाद बिल को पास कर दिया गया.

समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 पर आगे की चर्चा की गई और इस बिल को भी पास कर दिया गया. इसमें समुद्री डकैती और लूटपाट की रोकथाम के लिए सख्त सजा के प्रावधान हैं. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे एवं नारेबाजी के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी. पूर्वाह्न 11 बजे सदन के शुरू होने पर कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा कराने की मांग करने लगे लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें- पीएम पर दिए गए बयान से संसद में हंगामा, खड़गे बोले- नहीं मांगूंगा माफी

इस बीच विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. अध्यक्ष ने उनसे शांति से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. इस पर श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. 11:30 बजे लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई.

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 29 की जगह 23 दिसंबर को ही समाप्त हो सकता है. जानकारी के अनुसार लोकसभा की हाल ही में संपन्न व्यापार सलाहकार परिषद (बीएसी) की बैठक में सर्वसम्मति से शीतकालीन सत्र को 23 दिसंबर 2022 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू हुआ और इसका 29 दिसंबर तक चलने का कार्यक्रम था. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकों की व्यवस्था की गयी थी. संसद का शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन रहा. लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. इसके बाद बिल को पास कर दिया गया.

समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 पर आगे की चर्चा की गई और इस बिल को भी पास कर दिया गया. इसमें समुद्री डकैती और लूटपाट की रोकथाम के लिए सख्त सजा के प्रावधान हैं. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे एवं नारेबाजी के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी. पूर्वाह्न 11 बजे सदन के शुरू होने पर कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा कराने की मांग करने लगे लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें- पीएम पर दिए गए बयान से संसद में हंगामा, खड़गे बोले- नहीं मांगूंगा माफी

इस बीच विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. अध्यक्ष ने उनसे शांति से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. इस पर श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. 11:30 बजे लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई.

Last Updated : Dec 20, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.