ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी संसद की कार्यवाही बाधित हुई. विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 लोकसभा में पारित कर दिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

PARLIAMENT WINTER SESSION 2021 PROCEEDINGS LIVE UPDATES
संसद का शीतकालीन सत्र: सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आज बुलाया
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तथा कुछ अन्य विषयों पर सोमवार को भारी हंगामा किया. इसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर करीब 10 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन में आज विपक्ष के शोर शराबे के बीच ही ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को पारित किया गया.

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले सुबह 11 बजकर करीब 45 मिनट पर 12 बजे तक के लिए और फिर 12 बजकर करीब 15 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दो बार के स्थगन के बाद जब कार्यवाही आरंभ हुई तो लोकसभा ने शोर-शराबे के बीच वर्ष 2021-22 की पूरक अनुदान मांगों के दूसरे बैच एवं संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दी. इसके बाद पीठासीन सभापति किरीट भाई सोलंकी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजकर करीब 25 मिनट पर 2:45 बजे तक के लिए स्थगित के लिए स्थगित कर दी.

  • The Govt has called for a meeting of 4 Opposition parties on the suspension of 12 Rajya Sabha MPs. This is a conspiracy to divide the Opposition. All Opposition parties are united on this issue. We've written to the Govt to call an all-party meeting: LoP Rajya Sabha, M. Kharge pic.twitter.com/S4EVD7J1He

    — ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद जब आरंभ हुई तो विधि एवं न्याय मंत्री ने ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को चर्चा और पारित कराने के लिए रखा.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसका विरोध किया. बाद में सदन ने ध्वनिमत से इस विधेयक को मंजूरी प्रदान की. इसके बाद सोलंकी ने अपराह्न तीन बजकर करीब 10 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे आरंभ हुई तो पहले की ही तरह विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने शोर-शराबे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए.

इसके बाद विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया . इसका कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, एआईएमआईएम जैसे दलों के नेताओं ने विरोध किया.

  • We want to talk to the Opposition parties whose Rajya Sabha MPs are suspended to find a solution.They (Opposition) are boycotting the meeting, they also boycotted Constitution Day event...they should understand that the public is also boycotting them: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/eYni7XYZaV

    — ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान सदन में कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. तमिलनाडु के कुछ सांसद श्रीलंका में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई मांग को लेकर हंगामा किया. शिवसेना के सदस्य भी तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे थे जिस पर उन्होंने लिखा था कि छत्रपति शिवाजी का अपमान करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के इस्तीफा दें.

हंगामा जारी रहने पर अग्रवाल ने दोपहर 12 बजकर करीब 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीन पूर्व दिवंगत सदस्यों चंद्रपाल शैलानी, के. रोसैया और राम नगीना मिश्र का हाल ही में निधन होने के बारे में सूचना दी और उनके संसदीय एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त उल्लेख किया. फिर सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसके साथ ही कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं.

अध्यक्ष ओम बिरला ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया. कौशल विकास एवं उद्यमिता, संस्कृति, श्रम एवं रोजगार और शिक्षा मंत्रालयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए संबंधित मंत्रियों ने इनके उत्तर भी दिए.

बिरला ने नारेाबजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा, प्रश्नकाल में महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. अगर आप अपने स्थान पर जाएंगे तो इन मुद्दों का समाधान होगा. सदन में अच्छी परंपरा बनाएं. आपको जनता ने अपने उनकी समस्याएं और मुद्दों को उठाने के लिए भेजा है. सदन में गरिमामयी व्यवहार होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि वे सदन के नेताओं से कहना चाहते हैं कि सदन में शालीनता और गरिमा को बनाए रखा जाए. सदन में हंगामा जारी रहने पर उन्होंने दिन में 11 बजकर करीब 45 मिनट पर कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले पर ही गत सप्ताह बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी.

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तथा कुछ अन्य विषयों पर सोमवार को भारी हंगामा किया. इसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर करीब 10 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन में आज विपक्ष के शोर शराबे के बीच ही ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को पारित किया गया.

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले सुबह 11 बजकर करीब 45 मिनट पर 12 बजे तक के लिए और फिर 12 बजकर करीब 15 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दो बार के स्थगन के बाद जब कार्यवाही आरंभ हुई तो लोकसभा ने शोर-शराबे के बीच वर्ष 2021-22 की पूरक अनुदान मांगों के दूसरे बैच एवं संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दी. इसके बाद पीठासीन सभापति किरीट भाई सोलंकी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजकर करीब 25 मिनट पर 2:45 बजे तक के लिए स्थगित के लिए स्थगित कर दी.

  • The Govt has called for a meeting of 4 Opposition parties on the suspension of 12 Rajya Sabha MPs. This is a conspiracy to divide the Opposition. All Opposition parties are united on this issue. We've written to the Govt to call an all-party meeting: LoP Rajya Sabha, M. Kharge pic.twitter.com/S4EVD7J1He

    — ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद जब आरंभ हुई तो विधि एवं न्याय मंत्री ने ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को चर्चा और पारित कराने के लिए रखा.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसका विरोध किया. बाद में सदन ने ध्वनिमत से इस विधेयक को मंजूरी प्रदान की. इसके बाद सोलंकी ने अपराह्न तीन बजकर करीब 10 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे आरंभ हुई तो पहले की ही तरह विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने शोर-शराबे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए.

इसके बाद विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया . इसका कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, एआईएमआईएम जैसे दलों के नेताओं ने विरोध किया.

  • We want to talk to the Opposition parties whose Rajya Sabha MPs are suspended to find a solution.They (Opposition) are boycotting the meeting, they also boycotted Constitution Day event...they should understand that the public is also boycotting them: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/eYni7XYZaV

    — ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान सदन में कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. तमिलनाडु के कुछ सांसद श्रीलंका में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई मांग को लेकर हंगामा किया. शिवसेना के सदस्य भी तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे थे जिस पर उन्होंने लिखा था कि छत्रपति शिवाजी का अपमान करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के इस्तीफा दें.

हंगामा जारी रहने पर अग्रवाल ने दोपहर 12 बजकर करीब 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीन पूर्व दिवंगत सदस्यों चंद्रपाल शैलानी, के. रोसैया और राम नगीना मिश्र का हाल ही में निधन होने के बारे में सूचना दी और उनके संसदीय एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त उल्लेख किया. फिर सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसके साथ ही कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं.

अध्यक्ष ओम बिरला ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया. कौशल विकास एवं उद्यमिता, संस्कृति, श्रम एवं रोजगार और शिक्षा मंत्रालयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए संबंधित मंत्रियों ने इनके उत्तर भी दिए.

बिरला ने नारेाबजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा, प्रश्नकाल में महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. अगर आप अपने स्थान पर जाएंगे तो इन मुद्दों का समाधान होगा. सदन में अच्छी परंपरा बनाएं. आपको जनता ने अपने उनकी समस्याएं और मुद्दों को उठाने के लिए भेजा है. सदन में गरिमामयी व्यवहार होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि वे सदन के नेताओं से कहना चाहते हैं कि सदन में शालीनता और गरिमा को बनाए रखा जाए. सदन में हंगामा जारी रहने पर उन्होंने दिन में 11 बजकर करीब 45 मिनट पर कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले पर ही गत सप्ताह बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी.

Last Updated : Sep 17, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.