मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक महिला यात्री ने दावा किया कि वह अपने सामान में बम ले जा रही है. यह घटना तब हुई जब मुंबई से कोलकाता जा रही एक महिला यात्री से उसे उसके सामान के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को कहा गया. महिला ने भुगतान करने से इनकार कर दिया. और बाद में दावा किया कि वह अपने बैग में बम ले जा रही है. हालांकि जांच में उसके बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
घटना के बाद सहार थाने में महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 505(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से बाद में उसे जमानत मिल गई.
पांच महीनों में 10 से अधिक धमकी भरे कॉल
बता दें कि पिछले कुछ महीने में बम होने की झूठी सूचना की कड़ी में मुंबई एयरपोर्ट को यह वाकया भी जुड़ गया है. इस वाकये को मिला दें तो मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पिछले पांच महीनों के दौरान मुंबई पुलिस को 10 से अधिक धमकी भरे कॉल मिल चुके हैं.
मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन के लिए भी आ चुके हैं धमकी भरे फोन
इससे पहले दो मार्च को मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कुर्ला में बम होने का धमकी भरा कॉल आया था. उस कॉल के तुरंत बाद मुंबई पुलिस को पूरे कुर्ला में अलर्ट कर दिया गया था. पुलिस दस्ते और बीडीडीएस ने गहन तलाशी ली थी. इससे पहले 28 फरवरी को नागपुर पुलिस के पास एक धमकी भरा कॉल आया था जिसमें पुलिस को उद्योगपति मुकेश अंबानी, एंटीलिया, अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों के पास बम होने की धमकी दी गई थी.
(एएनआई)