ETV Bharat / bharat

न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से बौखलाए PAK मंत्री ने कहा- मुंबई से भेजा गया था धमकी भरा E-mail

पाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती होने के बाद लगभग हर मौके पर भारत का नाम लेने से बाज नहीं आता. अब एक मंत्री ने न्यूजीलैंड टीम का दौरा रद्द होने के लिए भारत को दोष दिया है.

Pakistan minister Fawad Chaudhry  Pakistan minister Statement  minister Fawad Chaudhry  सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी  New Zealand cricket team  Threatening email was sent to New Zealand cricket team from Mumbai  Sports News  खेल समाचार  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
मंत्री फवाद चौधरी
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:02 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान ने अब न्‍यूजीलैंड दौरा रद्द होने पर भारत के सिर पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्‍तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया, धमकी भरा ईमेल मुंबई से भेजा गया था.

चौधरी ने कहा, न्‍यूजीलैंड की टीम ने सूचना दी थी कि उन्‍हें सुरक्षा खतरे के बारे में उनकी सरकार ने आगाह किया है. बताया जाता है कि फाइव आई गठबंधन ने न्‍यूजीलैंड को सुरक्षा खतरे को लेकर यह जानकारी दी थी.

फवाद चौधरी ने दावा किया, न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम धमकी के बाद बहुत ज्‍यादा प्रभावित नहीं हुई थी, क्‍योंकि मैदान और होटल सुरक्षित था. उन्‍होंने बताया, व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बाद भी पीएम इमरान खान ने न्‍यूजीलैंड की पीएम से बात की थी. उन्‍होंने कहा, फर्जी सोशल मीडिया धमकी को पूर्व टीटीपी कमांडर एहसानुल्‍लाह एहसान के नाम से भेजा गया था. इस पोस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की टीम पर हमले की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL के इस कप्तान पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना

चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर भी आरोप लगाए. उन्‍होंने दावा किया कि 24 अगस्‍त को न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल की पत्‍नी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसे तहरीक-ए-लब्‍बैक के नाम से भेजा गया था. इसमें गुप्तिल की हत्‍या करने की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, मुकाबला फिर भी होगा

मार्टिन गुप्तिल उस समय पाकिस्‍तान के दौरे पर थे. उन्‍होंने कहा, जांच में पता चला है कि न्‍यूजीलैंड का दौरा रद्द होने के बाद एक और ईमेल भेजा गया था, जो हमजा अफ्रीदी के नाम से भेजा गया था. यह ईमेल आईडी भारत से थी.

यह भी पढ़ें: हमने अपनी योजनाओं पर काम नहीं किया : मिताली राज

उन्‍होंने दावा किया कि इस ईमेल आईडी को भारत में बनाया गया था और सिंगापुर के आईपी एड्रेस के जरिए भेजा गया. फवाद चौधरी ने कहा, भारत में ईमेल आईडी को जिस डिवाइस से बनाया गया था, उससे 13 और ईमेल आईडी बनाए गए हैं.

इनमें से ज्‍यादातर भारतीय अभिनेताओं और सीरियल्‍स के स्‍टार के नाम पर हैं. चौधरी ने कहा कि जिस डिवाइस से न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, वह महाराष्‍ट्र के रहने वाले प्रकाश मिश्रा के नाम पर है.

फवाद चौधरी ने कहा, 'यह भारत के साथ बहुत मजबूत लिंक दर्शाता है.' उन्‍होंने कहा, 'फेक ईमेल आईडी hamzaafridi7899@gmail.com के नाम से न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी दी गई. इस धमकी भरे ईमेल को महाराष्‍ट्र से भेजा गया था. इससे पहले खुलासा हुआ था कि न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पर हमले की सूचना फाइव आई संगठन ने दी थी.

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान ने अब न्‍यूजीलैंड दौरा रद्द होने पर भारत के सिर पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्‍तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया, धमकी भरा ईमेल मुंबई से भेजा गया था.

चौधरी ने कहा, न्‍यूजीलैंड की टीम ने सूचना दी थी कि उन्‍हें सुरक्षा खतरे के बारे में उनकी सरकार ने आगाह किया है. बताया जाता है कि फाइव आई गठबंधन ने न्‍यूजीलैंड को सुरक्षा खतरे को लेकर यह जानकारी दी थी.

फवाद चौधरी ने दावा किया, न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम धमकी के बाद बहुत ज्‍यादा प्रभावित नहीं हुई थी, क्‍योंकि मैदान और होटल सुरक्षित था. उन्‍होंने बताया, व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बाद भी पीएम इमरान खान ने न्‍यूजीलैंड की पीएम से बात की थी. उन्‍होंने कहा, फर्जी सोशल मीडिया धमकी को पूर्व टीटीपी कमांडर एहसानुल्‍लाह एहसान के नाम से भेजा गया था. इस पोस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की टीम पर हमले की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL के इस कप्तान पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना

चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर भी आरोप लगाए. उन्‍होंने दावा किया कि 24 अगस्‍त को न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल की पत्‍नी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसे तहरीक-ए-लब्‍बैक के नाम से भेजा गया था. इसमें गुप्तिल की हत्‍या करने की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, मुकाबला फिर भी होगा

मार्टिन गुप्तिल उस समय पाकिस्‍तान के दौरे पर थे. उन्‍होंने कहा, जांच में पता चला है कि न्‍यूजीलैंड का दौरा रद्द होने के बाद एक और ईमेल भेजा गया था, जो हमजा अफ्रीदी के नाम से भेजा गया था. यह ईमेल आईडी भारत से थी.

यह भी पढ़ें: हमने अपनी योजनाओं पर काम नहीं किया : मिताली राज

उन्‍होंने दावा किया कि इस ईमेल आईडी को भारत में बनाया गया था और सिंगापुर के आईपी एड्रेस के जरिए भेजा गया. फवाद चौधरी ने कहा, भारत में ईमेल आईडी को जिस डिवाइस से बनाया गया था, उससे 13 और ईमेल आईडी बनाए गए हैं.

इनमें से ज्‍यादातर भारतीय अभिनेताओं और सीरियल्‍स के स्‍टार के नाम पर हैं. चौधरी ने कहा कि जिस डिवाइस से न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, वह महाराष्‍ट्र के रहने वाले प्रकाश मिश्रा के नाम पर है.

फवाद चौधरी ने कहा, 'यह भारत के साथ बहुत मजबूत लिंक दर्शाता है.' उन्‍होंने कहा, 'फेक ईमेल आईडी hamzaafridi7899@gmail.com के नाम से न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी दी गई. इस धमकी भरे ईमेल को महाराष्‍ट्र से भेजा गया था. इससे पहले खुलासा हुआ था कि न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पर हमले की सूचना फाइव आई संगठन ने दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.