नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से छह अगस्त के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में करीब दो लाख चालान (two lakh challans) काटे हैं. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक चालान मास्क नहीं पहनने पर काटे गए.
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल से छह अगस्त के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 2,00,691 चालान काटे गए. इनमें से 1,69,659 चालान मास्क नहीं पहनने पर, 26,744 चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लघंन करने पर, 1,842 चालान शराब, पान या गुटखा सेवन करने पर, 1562 चालान बड़ी संख्या में जमा होने या समागम करने पर और 884 चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की वजह से काटे गए.
आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को 1,072 लोगों का चालान मास्क नहीं पहनने पर काटा जबकि 215 लोगों का चालान सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं करने पर, दो चालान बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर, 22 चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और 91 चालान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन करने पर काटे गए.
पढ़ें- Corona Protocol के तहत कटे 1199 चालान, मास्क न लगाने पर 1099
गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 26 जुलाई से मेट्रो ट्रेन और सार्वजनिक बसों को शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालन करने और सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है.
(पीटीआई-भाषा)