ETV Bharat / bharat

तूतीकोरिन में 23 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त

तमिलनाडु मादक पदार्थों (ड्रग्स ) के खिलाफ पिछले 20 दिनों से अभियान (Operation cannabis hunting) चलाया जा रहा है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गयी है.

Operation cannabis hunting
तूतीकोरिन में 23 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:14 AM IST

चेन्नई: तमिलनाडु मादक पदार्थों (ड्रग्स ) के खिलाफ पिछले 20 दिनों से अभियान चलाया (Operation cannabis hunting) जा रहा है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये की हेरोइन, 4.20 करोड़ रुपये की कीमत का कुटका (मादक पदार्थ) और 1.80 करोड़ रुपये की भांग पुलिस द्वारा जब्त की गई है. इस अभियान में पुलिस ने अब तक राज्य के 6,623 लोगों से पूछताछ की है.

तूतीकोरिन में 23 किलो हेरोइन जब्त (heroin Seized in tuticorin) की गई जो रिकॉर्ड है. पुलिस ने नशीला पदार्थ छिपाने वाले सात सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है. इस बीच, पिछले तीन सप्ताह में भांग की तस्करी के अपराध में 816 मामले दर्ज किए गए और 871 लोगों को रोक कर पड़ताल की गयी.

ये भी पढ़ें- नगालैंड से AFSPA हटाने की संभावना पर गौर करने के लिए समिति गठित

इनके पास से 1.88 करोड़ रुपये कीमत की गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा 5,457 मामलों में 5,037 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 40 टन कुटका(मादक पदार्थ) जब्त किया गया. तमिलनाडु में मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है. साथ ही पुलिस इसमें जनता से भी सहयोग करने का अनुरोध करती है.

चेन्नई: तमिलनाडु मादक पदार्थों (ड्रग्स ) के खिलाफ पिछले 20 दिनों से अभियान चलाया (Operation cannabis hunting) जा रहा है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये की हेरोइन, 4.20 करोड़ रुपये की कीमत का कुटका (मादक पदार्थ) और 1.80 करोड़ रुपये की भांग पुलिस द्वारा जब्त की गई है. इस अभियान में पुलिस ने अब तक राज्य के 6,623 लोगों से पूछताछ की है.

तूतीकोरिन में 23 किलो हेरोइन जब्त (heroin Seized in tuticorin) की गई जो रिकॉर्ड है. पुलिस ने नशीला पदार्थ छिपाने वाले सात सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है. इस बीच, पिछले तीन सप्ताह में भांग की तस्करी के अपराध में 816 मामले दर्ज किए गए और 871 लोगों को रोक कर पड़ताल की गयी.

ये भी पढ़ें- नगालैंड से AFSPA हटाने की संभावना पर गौर करने के लिए समिति गठित

इनके पास से 1.88 करोड़ रुपये कीमत की गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा 5,457 मामलों में 5,037 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 40 टन कुटका(मादक पदार्थ) जब्त किया गया. तमिलनाडु में मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है. साथ ही पुलिस इसमें जनता से भी सहयोग करने का अनुरोध करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.