ETV Bharat / bharat

CUET Result 2022: NTA ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट किया जारी - क्यूट यूजी रिजल्ट टॉपर 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, CUET UG रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं.

NTA declares CUET UG 2022 results check scores hereEtv Bharat
CUET Result 2022: NTA ने सीयूईटी का रिजल्ट किया जारीEtv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:23 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का परिणाम घोषित कर दिया है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बता दें कि लगभग 14 लाख छात्र CUET UG 2022 के पहले फेज में शामिल हुए थे, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 60% परीक्षा में उपस्थित हुए थे. एनटीए ने 15 नवंबर से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया. यह विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली बार आम प्रवेश परीक्षा. सीयूईटी यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा देश के 259 शहरों के 489 केंद्रों पर आयोजित किये गये.

सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के चौथे और छठे चरण के अंतिम दिन दोनों भारत के बाहर चार (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) सहित 239 शहरों में 444 परीक्षा केंद्रों पर 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था. सीयूईटी (यूजी) लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया था. एनटीए के अनुसार, पहले स्लॉट में 8,10,000 जबकि दूसरे स्लॉट में 6,80,000 कैंडिडेट ने भाग लिया.

एनटीए की ओर से कहा गया, 'उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 यूनिक कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. कुल प्रश्न पत्रों की संख्या 2,219 थी और प्रश्नों की संख्या 50,476 थी.' उन्होंने शुरुआती खबरों का हवाला देते हुए कहा कि इंटरनेट स्लो होने के कारण झारखंड में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इससे 103 छात्र प्रभावित हुए हैं.' शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, इंटरनेट की धीमी गति के कारण केंद्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका, फ्रांस सहित इन देशों में पढ़ सकेंगे यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्र

विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को कहा, 103 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. CUET UG उत्तर कुंजी आधिकारिक तौर पर 8 अगस्त को जारी की गई थी. उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. एनटीए ने पहले अनंतिम उत्तर कुंजी घोषित की थी ताकि उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकें.

(एनएनआई)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का परिणाम घोषित कर दिया है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बता दें कि लगभग 14 लाख छात्र CUET UG 2022 के पहले फेज में शामिल हुए थे, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 60% परीक्षा में उपस्थित हुए थे. एनटीए ने 15 नवंबर से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया. यह विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली बार आम प्रवेश परीक्षा. सीयूईटी यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा देश के 259 शहरों के 489 केंद्रों पर आयोजित किये गये.

सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के चौथे और छठे चरण के अंतिम दिन दोनों भारत के बाहर चार (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) सहित 239 शहरों में 444 परीक्षा केंद्रों पर 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था. सीयूईटी (यूजी) लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया था. एनटीए के अनुसार, पहले स्लॉट में 8,10,000 जबकि दूसरे स्लॉट में 6,80,000 कैंडिडेट ने भाग लिया.

एनटीए की ओर से कहा गया, 'उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 यूनिक कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. कुल प्रश्न पत्रों की संख्या 2,219 थी और प्रश्नों की संख्या 50,476 थी.' उन्होंने शुरुआती खबरों का हवाला देते हुए कहा कि इंटरनेट स्लो होने के कारण झारखंड में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इससे 103 छात्र प्रभावित हुए हैं.' शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, इंटरनेट की धीमी गति के कारण केंद्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका, फ्रांस सहित इन देशों में पढ़ सकेंगे यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्र

विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को कहा, 103 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. CUET UG उत्तर कुंजी आधिकारिक तौर पर 8 अगस्त को जारी की गई थी. उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. एनटीए ने पहले अनंतिम उत्तर कुंजी घोषित की थी ताकि उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकें.

(एनएनआई)

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.