ETV Bharat / bharat

अब एशियाई खेलों के जरिए Paris Olympics के लिए स्वत: क्वालीफाई करने पर फोकस : मनप्रीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, टोक्यो ओलंपिक में मिले ऐतिहासिक कांस्य का जश्न अब बंद करके अगले साल के एशियाई खेलों में पीला तमगा जीतने पर फोकस करना होगा, ताकि पेरिस ओलंपिक के लिए स्वत: क्वालीफिकेशन मिल सके.

manpreet hockey captain  एशियाई खेल  Paris Olympics  भारतीय पुरुष हॉकी टीम  कप्तान मनप्रीत सिंह  टोक्यो ओलंपिक 2020
कप्तान मनप्रीत सिंह
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतकर लौटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लगातार यशगान हो रहा है. तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में जर्मनी पर 5.4 से मिली जीत को एक महीना हो गया है और मनप्रीत ने कहा, अब साल 2022 के लिए रणनीति बनाने का समय है.

उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में हमें लोगों का बहुत प्यार और तारीफ मिली. मुझे लगता है कि अब शरीर और दिमाग को आराम देने की जरूरत है. मनप्रीत ने कहा, हमने सम्मान समारोहों का पूरा मजा लिया. हम इस प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं, लेकिन अब साल 2022 में बेहतर प्रदर्शन पर भी ध्यान देना है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अचानक दिया इस्तीफा

एशियाई खेल अगले साल 10 से 25 सितंबर तक चीन में होंगे. भारतीय टीम का लक्ष्य इसमें स्वर्ण पदक लेकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना होगा. मनप्रीत ने कहा, पिछली बार हम चूक गए थे और हमने कांस्य पदक जीता.

हम खुशकिस्मत थे कि ओलंपिक क्वालीफाइंग मैच भारत में हुए लेकिन हर बार उस पर निर्भर नहीं रह सकते. हमें एशियाई खेल जीतने होंगे, ताकि पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सकें.

यह भी पढ़ें: Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य

भारतीय महिला हॉकी टीम भी ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही. मनप्रीत का मानना है कि इससे देश में खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारतीय हॉकी के लिए नई शुरुआत है. महिला टीम ने भी अच्छा खेला है और हॉकी को वह समर्थन मिल रहा है जो कभी मिलता था.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतकर लौटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लगातार यशगान हो रहा है. तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में जर्मनी पर 5.4 से मिली जीत को एक महीना हो गया है और मनप्रीत ने कहा, अब साल 2022 के लिए रणनीति बनाने का समय है.

उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में हमें लोगों का बहुत प्यार और तारीफ मिली. मुझे लगता है कि अब शरीर और दिमाग को आराम देने की जरूरत है. मनप्रीत ने कहा, हमने सम्मान समारोहों का पूरा मजा लिया. हम इस प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं, लेकिन अब साल 2022 में बेहतर प्रदर्शन पर भी ध्यान देना है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अचानक दिया इस्तीफा

एशियाई खेल अगले साल 10 से 25 सितंबर तक चीन में होंगे. भारतीय टीम का लक्ष्य इसमें स्वर्ण पदक लेकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना होगा. मनप्रीत ने कहा, पिछली बार हम चूक गए थे और हमने कांस्य पदक जीता.

हम खुशकिस्मत थे कि ओलंपिक क्वालीफाइंग मैच भारत में हुए लेकिन हर बार उस पर निर्भर नहीं रह सकते. हमें एशियाई खेल जीतने होंगे, ताकि पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सकें.

यह भी पढ़ें: Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य

भारतीय महिला हॉकी टीम भी ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही. मनप्रीत का मानना है कि इससे देश में खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारतीय हॉकी के लिए नई शुरुआत है. महिला टीम ने भी अच्छा खेला है और हॉकी को वह समर्थन मिल रहा है जो कभी मिलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.