गोरखपुर: प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बाजार में खुद को खड़े रखना बहुत और कड़ी चुनौती है. यही वजह है कि व्यापारी छोटा हो या बड़ा, वह ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आता है. ऐसे ही अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का युवक एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. छोटे से ठेले पर नूडल और पास्ता बनाकर बेचने वाले व्यापारी युवक ने अपना ठेला अनोखे अंदाज में डिजाइन किया है. उसने ठेले पर साफ और बड़े-बड़े शब्दों में अपने अनोखे ऑफर के बारे में भी लिखा है.
ऑफर के तहत नूडल और पास्ता की एक प्लेट बेरोजगार के लिए ₹10 और रोजगार वालों के लिए ₹15 रखी गई है. उसका यह ऑफर और ठेले पर लिखा स्लोगन लोगों को आकर्षित कर रहा है. हालांकि, उसका व्यापार अभी कुछ महीनों का ही है. फिर भी, गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड पर फोर लेन और भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने ठेले को लगाकर व ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. लाभांश भले ही कम है लेकिन उसे उम्मीद है कि उसको ग्राहकों का प्यार मिल रहा है, जो बड़े लाभांश में एक दिन जरूर बदलेगा.
यह युवा व्यापारी है सोनू रावत जो गोरखपुर शहर का निवासी है. यह कमजोर आय वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखता है. पढ़ा लिखा है लेकिन इतना नहीं की किसी अच्छे रोजगार में समाहित हो सके. थोड़ी-थोड़ी पूंजी इकट्ठा करके उसने ये ठेला बनाया है. वह सामग्री भी ऐसी बेचने में जुटा है, जिसमें कीमत कम लग रही है. लेकिन, अपने इसी ठेले को चर्चित करने से लेकर स्वादिष्ट और बेहतरीन उत्पाद बेचने के लिए उसने जिस स्लोगन को तैयार किया है वह, एक बार लोगों को उसके ठेले पर आने और रुकने के लिए तो मजबूर करता है.
जिसकी भी नजर ठेले पर पड़ी और वह नूडल्स-पास्ता खाने का शौकीन है तो वह यहां जरूर आता है. सोनू कहता है कि लोग खुद बताते हैं कि वह रोजगार हैं या बेरोजगार. फिर वह उन्हें उसी प्रकार से प्लेट में सामग्री खाने के लिए देता है. ठेले की सामग्री खाते ग्राहक रविंद्र चौधरी ने बताया कि निश्चित रूप से जिस मूल्य में इस ठेले पर खाने के लिए यह फास्ट फूड मिल रहा है, वह कहीं और नहीं मिल सकता.
रविंद्र चौधरी ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज रोड से जा रहे थे, तभी उनकी नजर इस ठेले पर पड़ी तो वह नूडल्स खाने के लिए रुक गए. निश्चित रूप से इन्होंने बड़ा स्वादिष्ट बनाया है और मात्रा में भी कोई कमी नहीं है. इसे बनाने में मक्खन का प्रयोग किया गया है. ऐसे में 10 और ₹15 की प्लेट में यह ग्राहकों को जो स्वाद प्रदान कर रहे हैं, उससे इन्हें कितना लाभ होता होगा यह तो यही जानते हैं, लेकिन ग्राहकों का जरूर लाभ है.
ये भी पढ़ेंः बरेली में बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को किया गिरफ्तार