ETV Bharat / bharat

Nirmala Sitharaman on Congress: सीतारमण का कांग्रेस पर तंज, 'डेटॉल से मुंह साफ करा दो भैया'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जवाब देते हए देश की सबसे पुरानी पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने सदन में आम चर्चा के दौरान कांग्रेस को डेटॉल से मुंह धोने तक की सलाह दे डाली. वित्त मंत्री ने कांग्रेस को वैट के मुद्दे पर भी घेरा.

nirmala sitharaman
nirmala sitharaman
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र पर कांग्रेसी सांसदों के भ्रष्टाचार के आरोपों जवाब देते हुए तंज कसा है. उन्होंने लोकसभा में बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि 'अरे करप्शन के ऊपर आप, डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया. कांग्रेसवाले. करप्शन के ऊपर आप, करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो.' वित्त मंत्री सीतारमण ने यह बात सदन में हिमाचल में चुनाव के बाद वैट बढ़ाए जाने के बाद कही है.

दरअसल, कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में इजाफा किया है. वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता में आते ही डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. यह कांग्रेस की संस्कृति है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं'.

ये भी पढ़ें- 60th National Conference of the Indian Association of Physiotherapists : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- फिजियोथेरेपिस्ट्स सिम्बल ऑफ होप

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है, जिसके बाद कीमतें बढ़कर ₹95 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री से जब बीजेपी के एक सांसद ने राजस्थान पर बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि 'राजस्थान में कुछ तो गड़बड़ है भइया. पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने भी ऐसे स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े.'

सीएम अशोक गहलोत ने पढ़ा पिछले साल का बजट: बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य का पेश करते हुए पिछले साल का बजट पढ़ दिया. हालांकि बाद में गलती का एहसास हुआ. उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि 'बजट का सिर्फ पहला पन्ना ही गलत था.'

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र पर कांग्रेसी सांसदों के भ्रष्टाचार के आरोपों जवाब देते हुए तंज कसा है. उन्होंने लोकसभा में बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि 'अरे करप्शन के ऊपर आप, डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया. कांग्रेसवाले. करप्शन के ऊपर आप, करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो.' वित्त मंत्री सीतारमण ने यह बात सदन में हिमाचल में चुनाव के बाद वैट बढ़ाए जाने के बाद कही है.

दरअसल, कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में इजाफा किया है. वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता में आते ही डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. यह कांग्रेस की संस्कृति है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं'.

ये भी पढ़ें- 60th National Conference of the Indian Association of Physiotherapists : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- फिजियोथेरेपिस्ट्स सिम्बल ऑफ होप

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है, जिसके बाद कीमतें बढ़कर ₹95 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री से जब बीजेपी के एक सांसद ने राजस्थान पर बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि 'राजस्थान में कुछ तो गड़बड़ है भइया. पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने भी ऐसे स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े.'

सीएम अशोक गहलोत ने पढ़ा पिछले साल का बजट: बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य का पेश करते हुए पिछले साल का बजट पढ़ दिया. हालांकि बाद में गलती का एहसास हुआ. उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि 'बजट का सिर्फ पहला पन्ना ही गलत था.'

Last Updated : Feb 11, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.