नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र पर कांग्रेसी सांसदों के भ्रष्टाचार के आरोपों जवाब देते हुए तंज कसा है. उन्होंने लोकसभा में बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि 'अरे करप्शन के ऊपर आप, डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया. कांग्रेसवाले. करप्शन के ऊपर आप, करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो.' वित्त मंत्री सीतारमण ने यह बात सदन में हिमाचल में चुनाव के बाद वैट बढ़ाए जाने के बाद कही है.
दरअसल, कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में इजाफा किया है. वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता में आते ही डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. यह कांग्रेस की संस्कृति है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं'.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है, जिसके बाद कीमतें बढ़कर ₹95 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री से जब बीजेपी के एक सांसद ने राजस्थान पर बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि 'राजस्थान में कुछ तो गड़बड़ है भइया. पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने भी ऐसे स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े.'
सीएम अशोक गहलोत ने पढ़ा पिछले साल का बजट: बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य का पेश करते हुए पिछले साल का बजट पढ़ दिया. हालांकि बाद में गलती का एहसास हुआ. उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि 'बजट का सिर्फ पहला पन्ना ही गलत था.'