ETV Bharat / bharat

श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं, बिरादरी के नाते से नकुल का जोड़ा जा रहा संबंध: निधि त्यागी - meerut news in hindi

मंगलवार को विवादित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (shrikant tyagi noida) के साथ नकुल त्यागी (nakul tyagi meerut) को भी गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद नकुल की पत्नी निधि त्यागी (nakul tyagi wife nidhi tyagi) का कहना है कि नकुल का श्रीकांत से कोई वास्ता नहीं. सिर्फ बिरादरी के नाते दोनों का संबंध जोड़ा जा रहा है.

etv bharat
नकुल की पत्नी निधि त्यागी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:31 AM IST

मेरठ: श्रीकांत त्यागी (shreekant tyagi noida) की गिरफ्तारी के साथ गिरफ्तार हुए नकुल त्यागी के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. नकुल की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी निधि त्यागी (nakul tyagi wife nidhi tyagi) का बयान सामने आया है. मंगलवार को निधि ने कहा कि श्रीकांत और नकुल का संबंध बिरादरी के नाते जोड़ा जा रहा है. नकुल का श्रीकांत से नहीं कोई वास्ता नहीं है. वहीं श्रीकांत त्यागी (shrikant tyagi noida) के अपराध पर निधि का कहा कि श्रीकांत का जितना अपराध हो, उतनी ही कार्रवाई की जाए.

जानकारी देतीं नकुल की पत्नी निधि त्यागी

बता दें कि मंगलवार को नोएडा पुलिस ने नकुल त्यागी के घर दबिश दी थी, जहां श्रीकांत त्यागी के साथ नकुल त्यागी भी गिरफ्तार हुआ. नकुल त्यागी मेरठ (nakul tyagi meerut) के लखमी विहार का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के छापामारी के दौरान श्रीकांत के साथ नकुल त्यागी भी ऋषिकेश चला गया था. नोएडा पुलिस ने नकुल त्यागी को आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि नकुल त्यागी ने फरारी के दौरान श्रीकांत की मदद की है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोकेशन मिलने के बाद कैसे गायब हुआ था 'गालीबाज' श्रीकांत? 8 टीमें 4 दिन से लगी थी पीछे

श्रीकांत त्यागी के साथ गिरफ्तार नकुल त्यागी की पत्नी निधि त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं है. सिर्फ बिरादरी के नाते श्रीकांत और नकुल का संबंध है श्रीकांत का जितना अपराध है, उतनी ही कार्रवाई की जानी चाहिए. नोएडा पुलिस बेवजह ही नकुल को फंसा रही है. श्रीकांत इस घटना के बाद हमारे न घर आया था और न हमने कहीं पनाह दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: श्रीकांत त्यागी (shreekant tyagi noida) की गिरफ्तारी के साथ गिरफ्तार हुए नकुल त्यागी के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. नकुल की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी निधि त्यागी (nakul tyagi wife nidhi tyagi) का बयान सामने आया है. मंगलवार को निधि ने कहा कि श्रीकांत और नकुल का संबंध बिरादरी के नाते जोड़ा जा रहा है. नकुल का श्रीकांत से नहीं कोई वास्ता नहीं है. वहीं श्रीकांत त्यागी (shrikant tyagi noida) के अपराध पर निधि का कहा कि श्रीकांत का जितना अपराध हो, उतनी ही कार्रवाई की जाए.

जानकारी देतीं नकुल की पत्नी निधि त्यागी

बता दें कि मंगलवार को नोएडा पुलिस ने नकुल त्यागी के घर दबिश दी थी, जहां श्रीकांत त्यागी के साथ नकुल त्यागी भी गिरफ्तार हुआ. नकुल त्यागी मेरठ (nakul tyagi meerut) के लखमी विहार का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के छापामारी के दौरान श्रीकांत के साथ नकुल त्यागी भी ऋषिकेश चला गया था. नोएडा पुलिस ने नकुल त्यागी को आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि नकुल त्यागी ने फरारी के दौरान श्रीकांत की मदद की है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोकेशन मिलने के बाद कैसे गायब हुआ था 'गालीबाज' श्रीकांत? 8 टीमें 4 दिन से लगी थी पीछे

श्रीकांत त्यागी के साथ गिरफ्तार नकुल त्यागी की पत्नी निधि त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं है. सिर्फ बिरादरी के नाते श्रीकांत और नकुल का संबंध है श्रीकांत का जितना अपराध है, उतनी ही कार्रवाई की जानी चाहिए. नोएडा पुलिस बेवजह ही नकुल को फंसा रही है. श्रीकांत इस घटना के बाद हमारे न घर आया था और न हमने कहीं पनाह दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.