नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर में एक महिला का शव बुधवार दोपहर एक बजे के करीब पड़ा हुआ मिला. महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. शव करीब चार घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दावा है कि अस्पताल प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को उठाने से मना कर दिया. करीब शाम छह बजे यह जानकारी पुलिस अधिकारियों तक गई तो कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को जिला अस्पताल में एक व्यक्ति घायल अवस्था में एक महिला को लेकर पहुंचा. महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. महिला को छोड़कर व्यक्ति अस्पताल से बाहर चला गया. काफी देर बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी सड़क हादसे में घायल हुई होगी और उसे कोई राहगीर भर्ती कराने लाया होगा. महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
महिला की अब तक नहीं हुई पहचान : सोशल मीडिया का सहारा लेकर महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है जो महिला को लेकर आया था. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला की मौत अस्पताल के अंदर हुई या युवक उसे मृत अवस्था में ही लेकर आया था.
एडीसीपी मनीष मिश्रा का मामले पर बयान : एडीसीपी नोएडा का कहना है कि महिला की उम्र 45 साल के आसपास बताया जा रहा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. किस व्यक्ति द्वारा अस्पताल में महिला के शव को रखा गया है. इसकी भी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें :