ETV Bharat / bharat

ईडी कर रही नवाब मलिक से पूछताछ, नाराज राकांपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 1:15 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी 'धन शोधन निवारण अधिनियम' (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है.

Nawab Malik arrives at ED office
नवाब मलिक ईडी कार्यालय निकले

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी 'धन शोधन निवारण अधिनियम' (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है.

इसपर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने हुए कहा कि, हमें यकीन था की उन्हें इस तरह से परेशान किया जाएगा क्योंकि वे खुलकर बात करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, सत्ता का दुरुपयोग जारी है और केंद्र सरकार का खुलकर विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान राकांपा कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक से पूछताछ करने पर नाराजगी जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया.

nawab malik
नवाब मलिक

बताया जा रहा है कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. वे पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. बता दें कि मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- चांदीवाल आयोग की कार्यवाही को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया : नवाब मलिक

इससे पहले अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी 'धन शोधन निवारण अधिनियम' (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है.

इसपर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने हुए कहा कि, हमें यकीन था की उन्हें इस तरह से परेशान किया जाएगा क्योंकि वे खुलकर बात करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, सत्ता का दुरुपयोग जारी है और केंद्र सरकार का खुलकर विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान राकांपा कार्यकर्ताओं ने नवाब मलिक से पूछताछ करने पर नाराजगी जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया.

nawab malik
नवाब मलिक

बताया जा रहा है कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. वे पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. बता दें कि मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- चांदीवाल आयोग की कार्यवाही को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया : नवाब मलिक

इससे पहले अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 23, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.