चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक पर भारत-पाक सीमा पर पहुंचे.
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद डेरा बाबा नानक करतारपुर कोरिडोर के लिए काफी अहम माना जाता है. डेरा बाबा नानक दोनों देशों की सीमा से 1 किलोमीटर की दूरी पर और रावी नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है. कहा जाता है कि नानक के भक्तों ने इस शहर को बनाया और गुरु नानक के नाम पर इसका नाम डेरा बाबा नानक रख दिया.
पंजाब के गुरुदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से ही करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक जाने के लिए कोरिडोर बना हुआ है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर की लंबाई 4.1 किलोमीटर है. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए काफी महत्व रखता है क्योंकि यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे.