शारजाह: नाथन कोल्टर नाइल (4/14) की शानदार गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (नाबाद 50) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने ईशान के 25 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता. राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला.
-
5⃣0⃣* Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2⃣5⃣ Balls
5⃣ Fours
3⃣ Sixes@ishankishan51 set the stage on fire 🔥 🔥 & hammered a sensational match-winning half-century. 💪 💪 #VIVOIPL #RRvMI @mipaltan
Watch that stroke-filled display 🎥 🔽https://t.co/nrcD87jm1g
">5⃣0⃣* Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
2⃣5⃣ Balls
5⃣ Fours
3⃣ Sixes@ishankishan51 set the stage on fire 🔥 🔥 & hammered a sensational match-winning half-century. 💪 💪 #VIVOIPL #RRvMI @mipaltan
Watch that stroke-filled display 🎥 🔽https://t.co/nrcD87jm1g5⃣0⃣* Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
2⃣5⃣ Balls
5⃣ Fours
3⃣ Sixes@ishankishan51 set the stage on fire 🔥 🔥 & hammered a sensational match-winning half-century. 💪 💪 #VIVOIPL #RRvMI @mipaltan
Watch that stroke-filled display 🎥 🔽https://t.co/nrcD87jm1g
इस जीत के साथ ही मुंबई के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. जबकि राजस्थान की टीम का इस हार के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सफर लगभग खत्म हो गया है और उसे 13 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने मुंबई को भले ही तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वह 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने तेजी से रन बनाए. हालांकि, सूर्यकुमार आठ गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुंबई की पारी में हार्दिक पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
-
Nathan Coulter-Nile starred with the ball for @mipaltan and won the Man of the Match award. 👏 👏 #VIVOIPL #RRvMI pic.twitter.com/ngWPsn4l6m
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nathan Coulter-Nile starred with the ball for @mipaltan and won the Man of the Match award. 👏 👏 #VIVOIPL #RRvMI pic.twitter.com/ngWPsn4l6m
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021Nathan Coulter-Nile starred with the ball for @mipaltan and won the Man of the Match award. 👏 👏 #VIVOIPL #RRvMI pic.twitter.com/ngWPsn4l6m
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
इससे पहले, राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और एविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. इस बढ़ती साझेदारी को कोल्टर नाइल ने जायसवाल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लुइस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुइस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार और ईशान भारतीय टीम में शामिल होने के बाद ढीले पड़ गए हैं: सुनील गावस्कर
इसके बाद राजस्थान के लगातार विकेट गिरने लगे और उसने मात्र नौ रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवाए. पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दुबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जेम्स नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक और झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. गोपाल को बुमराह ने आउट किया.
मिलर (15) सकारिया (6) को कोल्टर नाइल ने आउट किया. राजस्थान की पारी में मुस्ताफिजुर छह रन बनाकर जबकि राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव खाता खोले बिना नाबाद रहे. मुंबई की ओर से कोल्टर नाइल ने चार, नीशम ने तीन जबकि बुमराह ने दो विकेट लिए.