ETV Bharat / bharat

Pilibhit gang rape case : सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- बेटियां और महिलाएं असुरक्षित

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप (Pilibhit gang rape case) मामले में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

varun gandhi
varun gandhi
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:27 PM IST

पीलीभीत : जिले में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप (Pilibhit gang rape case) के बाद हत्या किए जाने के मामले में सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) चिंतित दिखाई दिए. सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखाई दिए हों. इसके पहले भी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर सामने आ चुके हैं. मंगलवार को सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने डीजीपी को पत्र में लिख बताया कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जघन्य आपराधिक (Pilibhit gang rape) घटना हुई है.

सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र
सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा, घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. उसके साथ दरिंदों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने लिखा कि एफआईआर पंजीकृत होने के 3 दिन बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वरुण गांधी ने लिखा है कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रही है. मामले को शुरू से ही दबाने की कोशिश होती दिख रही है. पुलिस ने लापरवाही भी बरती है. यह बहुत शर्मनाक और दुखद है.

सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने डीजीपी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि यह स्थिति समाज में फर्क पैदा करने वाली है और कानून व्यवस्था (up law and order) पर भी सवाल खड़े करती है. इस वारदात ने समाज में खासकर महिलाओं और बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. सांसद वरुण गांधी ने जिक्र किया है कि घटना के बाद आस-पास के इलाकों के गांवों के लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं, जो कि चिंताजनक है. सांसद वरुण गांधी ने आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ेंः शिक्षकों से सीएम गहलोत ने मंच से पूछा- क्या तबादले के लिए देने पड़ते हैं पैसे, जवाब मिला 'हां'

पीलीभीत : जिले में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप (Pilibhit gang rape case) के बाद हत्या किए जाने के मामले में सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) चिंतित दिखाई दिए. सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखाई दिए हों. इसके पहले भी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर सामने आ चुके हैं. मंगलवार को सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने डीजीपी को पत्र में लिख बताया कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जघन्य आपराधिक (Pilibhit gang rape) घटना हुई है.

सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र
सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा, घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. उसके साथ दरिंदों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने लिखा कि एफआईआर पंजीकृत होने के 3 दिन बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वरुण गांधी ने लिखा है कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रही है. मामले को शुरू से ही दबाने की कोशिश होती दिख रही है. पुलिस ने लापरवाही भी बरती है. यह बहुत शर्मनाक और दुखद है.

सांसद वरुण गांधी (mp varun gandhi) ने डीजीपी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि यह स्थिति समाज में फर्क पैदा करने वाली है और कानून व्यवस्था (up law and order) पर भी सवाल खड़े करती है. इस वारदात ने समाज में खासकर महिलाओं और बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. सांसद वरुण गांधी ने जिक्र किया है कि घटना के बाद आस-पास के इलाकों के गांवों के लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं, जो कि चिंताजनक है. सांसद वरुण गांधी ने आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ेंः शिक्षकों से सीएम गहलोत ने मंच से पूछा- क्या तबादले के लिए देने पड़ते हैं पैसे, जवाब मिला 'हां'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.