नई दिल्ली : अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (US Secretary of Commerce Gina M Raimondo) ने गुरुवार को कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वह भारत के साथ एक सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई अमेरिकी कंपनियों की इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर खंड में आपूर्ति श्रृंखला में विविधता लाने और अधिक लचीला होने की प्रबल इच्छा है.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'हम किस तरह सेमीकंडक्टर के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं और दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर वाणिज्यिक अवसरों के बारे में हमने बात की. हमने उन नीतियों को लेकर लगातार संवाद करने पर चर्चा की, जिनसे सेमीकंडक्टर पारिस्थितिक तंत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि इस बातचीत में दोनों देशों के बीच संयुक्त उद्यमों या प्रौद्योगिकी साझेदारी के अवसरों का पता लगाना भी शामिल है.
रायमोंडो ने कहा, 'हम निकट अवधि के साथ ही लंबी अवधि के रणनीतिक अवसरों की भी तलाश कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों को इलेक्ट्रॉनिक आपूर्ति श्रृंखला में एक बड़ी भूमिका निभानी होगी और इसके लिए 'इस यात्रा के दौरान मैं सेमीकंडक्टर से संबंधित जिस एमओयू पर हस्ताक्षर करूंगी, उससे इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.' उन्होंने कहा कि दोनों देश एक सेमीकंडक्टर प्रोत्साहन कार्यक्रम लागू कर रहे हैं, और हमने चर्चा की कि दोनों पक्ष भारत और अमेरिका के हित में इनके बीच तालमेल कैसे स्थापित कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने प्रोत्साहनों में पारदर्शिता लाने, अपनी सेमीकंडक्टर पहल को संचालित करने के तरीकों में समन्वय और सहयोग करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. रायमोंडो ने कहा, 'अगर हम अपने प्रोत्साहन कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में सहयोग करते हैं, तो हमें बेहतर लाभ मिल सकता है.' वह 10 मार्च को होने वाली भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक के लिए यहां आईं हैं.
ये भी पढे़ं - Australian PM Anthony Albanese In India: ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज की पहली भारत यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण, जाने यहां
(पीटीआई-भाषा)