ETV Bharat / bharat

निशिकांत दुबे के स्पीड ब्रेकर के सवाल पर बोले गडकरी- लेंगे एक्शन

लोकसभा में बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने स्‍पीड ब्रेकर और हाइवे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से सवाल किया. इस पर नितिन गडकरी ने जवाब दिया कि मध्य प्रदेश और अनेक राज्यों में हमने अच्छे हाईवे बनाए हैं. वहां के किसान रात में अपने जानवर छोड़ देते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं. राज्य सरकारों को इसके प्रति एक्शन लेने के लिए कहा जाएगा.

Monsoon Session 2023
Monsoon Session 2023
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 3:04 PM IST

गडकरी ने निशिकांत दुबे के सवाल का दिया जवाब.

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और देश में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने के संबंध में सड़क सुरक्षा ऑडिट कराके उपाय निकाले जाएंगे. गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सड़क गुणवत्ता में सुधार के बाद तेज रफ्तार वाहनों के साथ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इस संबंध में सड़क सुरक्षा का ऑडिट किया जा रहा है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'देश में हर सड़क का ऑडिट करके और जनता के सहयोग से उपाय निकालेंगे.' गडकरी ने राजमार्गों पर जानवरों के चले आने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी राज्य सरकारों को सलाह देने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्यों में अच्छे राजमार्ग बने हैं जिन पर रात को किसान अपने जानवरों को छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि जानवर रास्ते के बीच में आ जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजमार्गों पर इस तरह से जानवरों को आने से रोकने के लिए राज्य सरकारों को कोई कानून बनाकर इस दिशा में कदम उठाने को कहा जाएगा. झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र में कुछ फ्लाईओवर के निर्माण में देरी के संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि निर्माण के लिए निविदा निकालने में काफी देरी हुई है जिससे निर्माण कार्य भी विलंबित हुआ है.

ये भी पढ़ें-

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी कि इस देरी के लिए राज्य का लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार है या उनके मंत्रालय की ओर से यह देरी हुई है. गडकरी ने कहा कि जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)

गडकरी ने निशिकांत दुबे के सवाल का दिया जवाब.

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और देश में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने के संबंध में सड़क सुरक्षा ऑडिट कराके उपाय निकाले जाएंगे. गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सड़क गुणवत्ता में सुधार के बाद तेज रफ्तार वाहनों के साथ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इस संबंध में सड़क सुरक्षा का ऑडिट किया जा रहा है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'देश में हर सड़क का ऑडिट करके और जनता के सहयोग से उपाय निकालेंगे.' गडकरी ने राजमार्गों पर जानवरों के चले आने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी राज्य सरकारों को सलाह देने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्यों में अच्छे राजमार्ग बने हैं जिन पर रात को किसान अपने जानवरों को छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि जानवर रास्ते के बीच में आ जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजमार्गों पर इस तरह से जानवरों को आने से रोकने के लिए राज्य सरकारों को कोई कानून बनाकर इस दिशा में कदम उठाने को कहा जाएगा. झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र में कुछ फ्लाईओवर के निर्माण में देरी के संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि निर्माण के लिए निविदा निकालने में काफी देरी हुई है जिससे निर्माण कार्य भी विलंबित हुआ है.

ये भी पढ़ें-

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी कि इस देरी के लिए राज्य का लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार है या उनके मंत्रालय की ओर से यह देरी हुई है. गडकरी ने कहा कि जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 27, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.