ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में - अलवर में तीन युवकों से मारपीट

अलवर जिले के बानसूर इलाके में 8 से 10 लोगों ने समुदाय विशेष के तीन युवकों के साथ मारपीट कर दी. घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई है.

Mob Lynching in Alwar
अलवर में युवकों से मारपीट.
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 3:20 PM IST

अलवर में तीन युवकों से मारपीट.

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर इलाके के हरसोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को लकड़ी काटने गए समुदाय विशेष के तीन युवकों के साथ 8-10 लोगों ने मारपीट कर दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. नारोल में हुई इस घटना में 27 वर्षीय मृतक की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.

दिन में हुआ वारदात का खुलासा : नीमराना एएसपी जगराम मीणा के मुताबिक दो घायलों का इलाज जारी है और मामले में जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के हरसोरा थाना इलाके के नारोल गांव में गुरुवार रात को वसीम (27), उसके चाचा का लड़का आसिफ और अजहरुद्दीन पेड़ों की कटाई करने के लिए रामपुर की ओर आए थे. इस दौरान सूचना मिली कि वन विभाग की गाड़ी इलाके में गश्त कर रही है. इसके बाद ये लोग पिकअप गाड़ी लेकर हरसोरा की ओर आ रहे थे.

पढ़ें. अलवर मॉब लिंचिंग : परिवार का रो-रोकर बुरा हाल..चाचा ने कहा- वंश बढ़ाने वाला नहीं रहा अब कोई

परिजनों की मांग : परिजनों का आरोप है कि नारोल गांव में विभाग की टीम ने उनका पीछा किया और गाड़ी के आगे जेसीबी लगाकर पिकअप गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में घायल वसीम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आसिफ और अजहरुद्दीन घायल हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग की गाड़ी के साथ मिलकर जेसीबी सवारियों ने इस घटना में मारपीट को अंजाम दिया था. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद परिजनों ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

चार आरोपी पुलिस हिरासत में : अलवर में मारपीट में एक युवक की मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. कोटपूतली एसपी डॉ. रंजीता शर्मा ने बीडीएम अस्पताल जाकर जानकारी जुटाई. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

अलवर में तीन युवकों से मारपीट.

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर इलाके के हरसोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को लकड़ी काटने गए समुदाय विशेष के तीन युवकों के साथ 8-10 लोगों ने मारपीट कर दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. नारोल में हुई इस घटना में 27 वर्षीय मृतक की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.

दिन में हुआ वारदात का खुलासा : नीमराना एएसपी जगराम मीणा के मुताबिक दो घायलों का इलाज जारी है और मामले में जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के हरसोरा थाना इलाके के नारोल गांव में गुरुवार रात को वसीम (27), उसके चाचा का लड़का आसिफ और अजहरुद्दीन पेड़ों की कटाई करने के लिए रामपुर की ओर आए थे. इस दौरान सूचना मिली कि वन विभाग की गाड़ी इलाके में गश्त कर रही है. इसके बाद ये लोग पिकअप गाड़ी लेकर हरसोरा की ओर आ रहे थे.

पढ़ें. अलवर मॉब लिंचिंग : परिवार का रो-रोकर बुरा हाल..चाचा ने कहा- वंश बढ़ाने वाला नहीं रहा अब कोई

परिजनों की मांग : परिजनों का आरोप है कि नारोल गांव में विभाग की टीम ने उनका पीछा किया और गाड़ी के आगे जेसीबी लगाकर पिकअप गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. घटना में घायल वसीम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आसिफ और अजहरुद्दीन घायल हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग की गाड़ी के साथ मिलकर जेसीबी सवारियों ने इस घटना में मारपीट को अंजाम दिया था. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद परिजनों ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

चार आरोपी पुलिस हिरासत में : अलवर में मारपीट में एक युवक की मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. कोटपूतली एसपी डॉ. रंजीता शर्मा ने बीडीएम अस्पताल जाकर जानकारी जुटाई. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.