ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने कहा- गृह मंत्री के दामाद पर लग रहे आरोप निराधार - हैदराबाद क्राइम न्यूज

हैदराबाद में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. घटना शनिवार की है. पीड़िता एक पब में पार्टी के लिए गई थी, जहां कॉलेज के छात्रों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच संदिग्धों की पहचान की गई है. इनमें तीन नाबालिग हैं. एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पब मैनेजर ने भी सफाई दी है. इस मामले में एक नेता के संबंधी का नाम सामने आने के सवाल पर पुलिस ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

Minor girl raped in Hyderabad
हैदराबाद नाबालिग लड़की दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:27 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक किशोरी के साथ पिछले शनिवार को एक कार के अंदर कॉलेज के कुछ छात्रों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार पांच आरोपियों की पहचान की गई है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. घटना के अनुसार आरोपियों ने किशोरी के पब से निकलने पर उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बिठाया और जुबली हिल्स रोड नंबर 36 पर गैंगरेप किया. बताया गया कि करीब 150 लोगों ने 28 मई को दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक शराब मुक्त पार्टी रखी थी. इस दौरान किशोरी आधे घंटे पहले ही पार्टी से बाहर आ गई.

हैदराबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप

इसके बाद वह किशोरी आठ अन्य के साथ दो कारों (बेंज और इनोवा) में निकली थी, जिसमें कथित तौर पर एक विधायक का बेटा समेत एक अन्य जनप्रतिनिधि का बेटा भी था. ये लोग बंजारा हिल्स रोज नंबर 14 स्थित एक बेकरी में गए और करीब 6 बजकर 15 मिनट तक वहीं रुके. इसके बाद वह किशोरी इनोवा में जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार अन्य के साथ निकली. इसके बाद गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर पांचों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में जुबली हिल्स के पब के बाहर उसे छोड़कर फरार हो गए.

ktr on gang rape incident
राज्य के मंत्री केटीआर ने भी दुख प्रकट किया

इसके बाद किशोरी ने अपने पिता को बुलाया और वह उसे घर ले गए. वहीं पिता ने उसकी गर्दन पर निशान देखकर पूछताछ की और जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में पांच लड़कों द्वारा कार में उसपर हमला करने का मामला दर्ज कराया. हालांकि बाद लड़की ने महिला अधिकारियों को पूछताछ में अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पांच लड़कों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि इनोवा कार में 16 से 17 साल के लड़के मौजूद थे जिसमें जनप्रतिनिधि का बेटा भी शामिल था.

trs leader k kavitha
टीआरएस नेता के कविता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

पुलिस और टास्क फोर्स ने दोषियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है और एआईएमआईएम विधायक के बेटे और वक्फ बोर्ड चेयरमैन के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बेंज कार भी सीज की है. उधर घटना पर बीजेपी तेलंगाना ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. इनसोम्निया पब के मैनेजर साईं किरन ने बताया कि पब में ईशान नाम के व्यक्ति ने बुकिंग की थी और उसने 150 लोगों की गारंटी दी थी. बाद में इसमें 30 और लोगों का नाम जोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर रेप मामला : दोषी को जेल, स्कूल से लौटते वक्त छात्रा की हुई थी किडनैपिंग

इनसोम्निया पब के मैनेजर साई किरण ने बताया, 'इशान नाम के एक व्यक्ति ने बुकिंग की थी. उसके साथ 150 लोग आए थे. बाद में 30 और लोग आए. हमने अंत तक सबको सुरक्षा प्रदान की. हम यहां आने वाले सभी अतिथियों का अल्कोहल टेस्ट करते हैं. हमने किसी को सिगरेट के लिए भी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने हमसे पूरी घटना के बारे में पूछा. अगर किसी ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया है, तो यह घटना पब के बाहर हुई है.'

  • Out of the 5 culprits that were identified, three are minors. One accused Saduddin Malik has been arrested. The allegation that the Home Minister's son-in-law is involved, is baseless: Joel Davis, West Zone DCP pic.twitter.com/3NTYn3e1xv

    — ANI (@ANI) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिमी जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने बताया कि पीड़िता ने आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बताया है. उसने एक नाम बताया, जिसके आधार पर हमारी स्पेशल टीम एक्टिव हुई. सीसीटीव फुटेज खंगाला गया. इसके आधार पर पांच आरोपियों की हमने पहचान की है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. एक आरोपी सुदादुद्दीन मलिक की गिरफ्तारी हुई है. राज्य के गृह मंत्री के दामाद का नाम पूरे मामले में नहीं है.

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक किशोरी के साथ पिछले शनिवार को एक कार के अंदर कॉलेज के कुछ छात्रों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार पांच आरोपियों की पहचान की गई है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. घटना के अनुसार आरोपियों ने किशोरी के पब से निकलने पर उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बिठाया और जुबली हिल्स रोड नंबर 36 पर गैंगरेप किया. बताया गया कि करीब 150 लोगों ने 28 मई को दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक शराब मुक्त पार्टी रखी थी. इस दौरान किशोरी आधे घंटे पहले ही पार्टी से बाहर आ गई.

हैदराबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप

इसके बाद वह किशोरी आठ अन्य के साथ दो कारों (बेंज और इनोवा) में निकली थी, जिसमें कथित तौर पर एक विधायक का बेटा समेत एक अन्य जनप्रतिनिधि का बेटा भी था. ये लोग बंजारा हिल्स रोज नंबर 14 स्थित एक बेकरी में गए और करीब 6 बजकर 15 मिनट तक वहीं रुके. इसके बाद वह किशोरी इनोवा में जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार अन्य के साथ निकली. इसके बाद गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर पांचों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में जुबली हिल्स के पब के बाहर उसे छोड़कर फरार हो गए.

ktr on gang rape incident
राज्य के मंत्री केटीआर ने भी दुख प्रकट किया

इसके बाद किशोरी ने अपने पिता को बुलाया और वह उसे घर ले गए. वहीं पिता ने उसकी गर्दन पर निशान देखकर पूछताछ की और जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में पांच लड़कों द्वारा कार में उसपर हमला करने का मामला दर्ज कराया. हालांकि बाद लड़की ने महिला अधिकारियों को पूछताछ में अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पांच लड़कों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि इनोवा कार में 16 से 17 साल के लड़के मौजूद थे जिसमें जनप्रतिनिधि का बेटा भी शामिल था.

trs leader k kavitha
टीआरएस नेता के कविता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

पुलिस और टास्क फोर्स ने दोषियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है और एआईएमआईएम विधायक के बेटे और वक्फ बोर्ड चेयरमैन के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बेंज कार भी सीज की है. उधर घटना पर बीजेपी तेलंगाना ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. इनसोम्निया पब के मैनेजर साईं किरन ने बताया कि पब में ईशान नाम के व्यक्ति ने बुकिंग की थी और उसने 150 लोगों की गारंटी दी थी. बाद में इसमें 30 और लोगों का नाम जोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर रेप मामला : दोषी को जेल, स्कूल से लौटते वक्त छात्रा की हुई थी किडनैपिंग

इनसोम्निया पब के मैनेजर साई किरण ने बताया, 'इशान नाम के एक व्यक्ति ने बुकिंग की थी. उसके साथ 150 लोग आए थे. बाद में 30 और लोग आए. हमने अंत तक सबको सुरक्षा प्रदान की. हम यहां आने वाले सभी अतिथियों का अल्कोहल टेस्ट करते हैं. हमने किसी को सिगरेट के लिए भी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने हमसे पूरी घटना के बारे में पूछा. अगर किसी ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया है, तो यह घटना पब के बाहर हुई है.'

  • Out of the 5 culprits that were identified, three are minors. One accused Saduddin Malik has been arrested. The allegation that the Home Minister's son-in-law is involved, is baseless: Joel Davis, West Zone DCP pic.twitter.com/3NTYn3e1xv

    — ANI (@ANI) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पश्चिमी जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने बताया कि पीड़िता ने आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बताया है. उसने एक नाम बताया, जिसके आधार पर हमारी स्पेशल टीम एक्टिव हुई. सीसीटीव फुटेज खंगाला गया. इसके आधार पर पांच आरोपियों की हमने पहचान की है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. एक आरोपी सुदादुद्दीन मलिक की गिरफ्तारी हुई है. राज्य के गृह मंत्री के दामाद का नाम पूरे मामले में नहीं है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.