ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान में अभी भी मौजूद हैं कई भारतीय, संपर्क में है भारत सरकार : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से ऑपरेशन 'देवी शक्ति' के माध्यम से ज़्यादातर लोगों को हमने निकाला है, कुछ लोग(भारतीय) अभी भी वहां हैं. हम उनके संपर्क में हैं.

अरिंदम बागची
अरिंदम बागची
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:12 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार ने सुरक्षा का यह विषय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी बार उठाया है.

उन्होंने कहा कि हमने काबुल में एक कथित भारतीय नागरिक बांसुरी लाल (Bansuri Lal) के लापता होने की रिपोर्ट देखी है. हम सभी संबंधितों के संपर्क में हैं. हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बारे में रिपोर्टें देखी हैं. हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और आपको किसी भी घटनाक्रम के बारे में बताएंगे.

मीडिया को संबोधित करते अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहले व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन (Quad leaders summit) में भाग लेंगे. 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र की आम बहस को संबोधित करेंगे. जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन में होंगे, तो वह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

पढ़ें- SPACEX : आम नागरिकों को लेकर अंतरिक्ष के लिए निकला 'इंस्पिरेशन 4'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हम अन्य क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ-साथ कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए भी उत्सुक हैं.'

नई दिल्ली : अफगानिस्तान संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार ने सुरक्षा का यह विषय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी बार उठाया है.

उन्होंने कहा कि हमने काबुल में एक कथित भारतीय नागरिक बांसुरी लाल (Bansuri Lal) के लापता होने की रिपोर्ट देखी है. हम सभी संबंधितों के संपर्क में हैं. हमने स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बारे में रिपोर्टें देखी हैं. हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और आपको किसी भी घटनाक्रम के बारे में बताएंगे.

मीडिया को संबोधित करते अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहले व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन (Quad leaders summit) में भाग लेंगे. 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र की आम बहस को संबोधित करेंगे. जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन में होंगे, तो वह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

पढ़ें- SPACEX : आम नागरिकों को लेकर अंतरिक्ष के लिए निकला 'इंस्पिरेशन 4'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'हम अन्य क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ-साथ कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए भी उत्सुक हैं.'

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.