रामगढ़ः हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.
ये भी पढ़ेंः Accident on NH 33: रांची-पटना हाइवे पर टैंकर पलटने से लगी आग, एक की मौत
चार लोगों की मौतः बता दें कि स्कॉर्पियो वाहन में सवार सात यात्री बिहार के मुजफ्फरपुर से रामगढ़ के रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी घाटी में डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रजरप्पा पूजा करने जा रहे थेः गाड़ी में सवार दुर्घटना का शिकार धर्मेंद्र भगत ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के गौस नगर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा पूजा के लिए जा रहे थे. दुर्घटना कैसे हुई, यह तो पता नहीं चला क्योंकि वह सभी नींद में थे कुल सात लोग स्कॉर्पियो में सवार थे.
एसडीपीओ ने दी जानकारीः हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दुर्घटना काफी दर्दनाक थी. जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया गया, जिसमें दो की हालत काफी गंभीर थी. जिसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
-
हजारीबाग के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
">हजारीबाग के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 8, 2023
दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।हजारीबाग के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 8, 2023
दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुखः चरही हादसे पर सीएम ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हजारीबाग में चरही घाटी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की दुखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति दे, साथ ही परिजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.