ETV Bharat / bharat

क्या मणिपुर का मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के बदले कोई और बनेगा ? - election result 2022 bjp cm face biren singh

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर भाजपा नीत गठबंधन को बहुमत मिला है. मणिपुर में भाजपा गठबंधन ने 20 सीटों पर आगे है, जबकि 5 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एन बीरेन सिंह ने जीत हासिल की है, हालांकि, सीएम कौन बनेगा ? इस सवाल को उन्होंने टाल दिया. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कोई और भी बन सकता है ?

biren singh
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:34 PM IST

इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव में एन बीरेन सिंह को जीत हासिल हुई है. बीरेन सिंह ने चुनावी जीत के बाद खुशी जाहिर की. मीडिया के एक सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर का अगला सीएम कौन बनेगा ? इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. हालांकि, देर शाम यह तय हो गया कि बीरेन सिंह ही दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

भाजपा मणिपुर में लगातार दूसरी सरकार बनाने को तैयार है. भाजपा ने अपने दम पर 32 सीटें जीती हैं. कांग्रेस की इन चुनावों में करारी हार हुई है. 60 में महज पांच सीटों पर कांग्रेस विधायक चुने गए. वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) जैसी पार्टियों ने इस साल मणिपुर चुनाव में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है.

बीरेन सिंह ने चुनावी जीत के बाद खुशी जाहिर की

यह भी पढ़ें- मणिपुर में दूसरी बार खिला कमल, एन बीरेन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री !

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड ने छह सीटें जीती हैं. वहीं मेघालय की सत्तारूढ़ पार्टी एनपीपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. इसी तरह, एनपीएफ ने पांच सीटें हासिल की हैं और एक पर आगे चल रही है. कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) ने दो सीटें जीती थीं और दो उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीते हैं. तीन विधायक निर्दलीय चुने गए हैं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव में एन बीरेन सिंह को जीत हासिल हुई है. बीरेन सिंह ने चुनावी जीत के बाद खुशी जाहिर की. मीडिया के एक सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर का अगला सीएम कौन बनेगा ? इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. हालांकि, देर शाम यह तय हो गया कि बीरेन सिंह ही दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

भाजपा मणिपुर में लगातार दूसरी सरकार बनाने को तैयार है. भाजपा ने अपने दम पर 32 सीटें जीती हैं. कांग्रेस की इन चुनावों में करारी हार हुई है. 60 में महज पांच सीटों पर कांग्रेस विधायक चुने गए. वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) जैसी पार्टियों ने इस साल मणिपुर चुनाव में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है.

बीरेन सिंह ने चुनावी जीत के बाद खुशी जाहिर की

यह भी पढ़ें- मणिपुर में दूसरी बार खिला कमल, एन बीरेन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री !

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड ने छह सीटें जीती हैं. वहीं मेघालय की सत्तारूढ़ पार्टी एनपीपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. इसी तरह, एनपीएफ ने पांच सीटें हासिल की हैं और एक पर आगे चल रही है. कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) ने दो सीटें जीती थीं और दो उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीते हैं. तीन विधायक निर्दलीय चुने गए हैं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.