मंडी: हिमाचल से एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने सोनू बनकर पहले एक लड़की को प्यार के झांसे में फंसाया, फिर उसे जम्मू ले गया और वहां जबरन उससे उससे शादी रचाई. जब पीड़िता को पता चला कि जिस सोनू से वह प्यार करती है, असल में वो अयाज खान है तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद पीड़िता किसी तरह से परिजनों ने संपर्क किया. जिसके बाद मंडी पुलिस ने पीड़िता को जम्मू से वापस मंडी लेकर आई. अब जाकर मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मंडी के महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपी के धरपकड़ के लिए जम्मू रवाना हुई है.
'सोनू बन अयाज ने दिया प्यार का झांसा': करीब 4 महीने बाद सोनू के चंगुल से बचकर आई रिवालसर की पीड़िता की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी सोनू ने उसे बताया था कि वह फौज में काम करता है और मार्च महीने में उसे अपने साथ जम्मू ले गया. वहां जाकर पीड़िता को पता चला की जिस लड़के के प्यार में वह हिमाचल छोड़ जम्मू आई है, असल जिंदगी में वह सोनू नहीं, बल्कि अयाज खान है. जिसके बाद पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई.
'अयाज ने जबरन पीड़िता से किया निकाह': पीड़िता ने आपबीती सुनाई कि जम्मू में अयाज खान ने उससे जबरन निकाह किया. निकाह न करने पर अयाज खान ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. इसके बाद आरोपी के परिवार ने भी ने पीड़िता पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पीड़िता के परिवार को जाने से मारने की धमकी दी.
'दो माह तक आरोपी ने पीड़िता को रखा नजरबंद': पीड़िता ने बताया कि जब उसने धर्मांतरण से इनकार किया तो आरोपी अयाज खान ने उसे नजरबंद कर दिया. पीड़िता के अनुसार अयाज ने दो माह तक उसे नजरबंद करके रखा और इस दौरान उसे कई तरह की यातनाएं भी दी. न तो उसे उसकी मर्जी से पहनने को दिया जाता था और न ही खाने को दिया जाता था. उधर रिवालसर में अचानक बेटी के लापता होने से चिंतित माता पिता ने पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई, लेकिन बाद में माता पिता को पता चला कि बेटी ने जम्मू में शादी कर ली है तो उन्होंने मामला बंद करवा दिया.
'अयाज व उसके परिवार ने पीड़िता को दी यातनाएं': दो माह तक अयाज खान व उसके परिवार की यातनांए झेलेने के बाद पीड़िता ने धीरे-धीरे उसका विश्वास जीता. विश्वास जीतने के बाद पीड़िता ने हिमाचल अपने मां-बाप से संपर्क किया. जिसके बाद पीड़िता ने सारी आपबीती बताई और उसे यहां से निकालने की गुहार लगाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने यह सारी बातें रिवालसर पुलिस को बताई. जुलाई माह में रिवालसर पुलिस की एक टीम माता-पिता के साथ जम्मू रवाना हुई और बेटी को रिवालसर घर वापस लाया.
'अयाज पर पीड़िता के घरवालों से मारपीट का आरोप': पीड़िता ने बताया कि जिस समय वह जम्मू से अपने घर आई तो अयाज खान वहां पर नहीं था. अयाज खान अब रिवालसर आकर परिवार के साथ मारपीट कर रहा है. 3 दिन पहले भी अयाज खान से पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट की थी. पीड़ित परिवार ने एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार ने आरोपी अयाज खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
'VHP ने मामले में की पुलिस से कार्रवाई की मांग': वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग उठाई है. विश्व हिंदू परिषद विभागाध्यक्ष विभाग मंडी घनश्याम ने बताया कि यदि पुलिस इस मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन विश्व हिंदू परिषद को बीच में कूदना पड़ेगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
'पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम जम्मू रवाना': बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट करने के बाद अयाज खान जम्मू भाग गया है. मामले की जांच कर रहे आईपीएस अमित यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अयाज खान की धरपकड़ के लिए टीम जम्मू रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें: Love Jihad In Himachal: सोनू बनकर पहले बहन बनाया, फिर शादी की, बाद में पता लगा वो अयाज है