ETV Bharat / bharat

यूपी: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के फूलबेहड़ थाना इलाके में तिलक समारोह से लौट रही कार के शारदा नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक लापता है. मरने वालों में एक पांच साल का बच्चा भी है.

नहर में गिरी कार
नहर में गिरी कार
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:36 PM IST

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. कार का ड्राइवर अभी लापता है जबकि दो लोग हादसे के वक्त कार से बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई. मृतकों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. कार में कुल 7 लोग सवार थे.

नहर में गिरी कार, 4 की मौत

क्या है पूरा मामला

हादसा लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना इलाके में शारदा बैराज के पास रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार नहर में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से निकाला गया. कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग किसी तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे. रात डेढ बजे

मौके पर पुलिस टीम
मौके पर पुलिस टीम

'मौत' की रफ्तार ने ली 4 लोगों की जान

एक बार फिर रफ्तार मौत की वजह बनी है. कार सवाल लोग तिलक समारोह से लौट रहा था. रात डेढ़ बजे वापस आते समय सात लोगों से भरी कार फूलबेहड़ थाना इलाके में नहर मोड़ पर स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे शारदा नहर में जा गिरी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार चार लोगों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कार का ड्राइवर फिलहाल लापता है, पुलिस के मुताबिक गोताखोर ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं. कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. कार का ड्राइवर अभी लापता है जबकि दो लोग हादसे के वक्त कार से बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई. मृतकों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. कार में कुल 7 लोग सवार थे.

नहर में गिरी कार, 4 की मौत

क्या है पूरा मामला

हादसा लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना इलाके में शारदा बैराज के पास रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार नहर में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से निकाला गया. कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग किसी तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे. रात डेढ बजे

मौके पर पुलिस टीम
मौके पर पुलिस टीम

'मौत' की रफ्तार ने ली 4 लोगों की जान

एक बार फिर रफ्तार मौत की वजह बनी है. कार सवाल लोग तिलक समारोह से लौट रहा था. रात डेढ़ बजे वापस आते समय सात लोगों से भरी कार फूलबेहड़ थाना इलाके में नहर मोड़ पर स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे शारदा नहर में जा गिरी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार चार लोगों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कार का ड्राइवर फिलहाल लापता है, पुलिस के मुताबिक गोताखोर ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं. कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.