ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कई लोग जख्मी - फिरोजाबाद के टूण्डला थाना क्षेत्र में हादसा

फिरोजाबाद के टूण्डला थाना क्षेत्र में भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है.

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कई लोग जख्मी
भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कई लोग जख्मी
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:28 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के टूण्डला थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई . वहीं, लोडर मालिक की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह सभी लोग एक आलू से लदे लोडर में सवार थे और गाड़ी लेकर जसराना से आगरा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी रास्ते मे पंचर हो गई. इसी दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी गई. वहीं, कंटेनर चालक और खलासी फरार हो गए.

बता दें कि टूण्डला थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. मंगलवार की रात करीब ढाई बजे आलू से लदी एक लोडर गाड़ी फिरोजाबाद के जसराना से आगरा जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार थे. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई तो गाड़ी चालक ने टूण्डला थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एक पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी. कारीगर बली मोहम्मद पंचर जोड़ ही रहा था कि एक अनियंत्रित कंटेनर ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर पलट गया और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए.

हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही टूण्डला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोडर में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में तीन मृतकों की शिनाख्त हो गई है. इसमें पंचर बनाने वाला कारीगर वली मोहम्मद भी शामिल है. दो अन्य मृतकों की शिनाख्त राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र वीरपाल, राहुल पुत्र सत्यराम निवासी नगला कन्हैया थाना जसराना के रूप में हुई है. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, तीन लोगों की मौत

लोडर मालिक राजकुमार पुत्र हरदयाल निवासी जसराना की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी टूण्डला राजेश पांडेय ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है. चालक और खलासी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के टूण्डला थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई . वहीं, लोडर मालिक की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह सभी लोग एक आलू से लदे लोडर में सवार थे और गाड़ी लेकर जसराना से आगरा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी रास्ते मे पंचर हो गई. इसी दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी गई. वहीं, कंटेनर चालक और खलासी फरार हो गए.

बता दें कि टूण्डला थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. मंगलवार की रात करीब ढाई बजे आलू से लदी एक लोडर गाड़ी फिरोजाबाद के जसराना से आगरा जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार थे. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई तो गाड़ी चालक ने टूण्डला थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एक पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी. कारीगर बली मोहम्मद पंचर जोड़ ही रहा था कि एक अनियंत्रित कंटेनर ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर पलट गया और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए.

हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही टूण्डला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोडर में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में तीन मृतकों की शिनाख्त हो गई है. इसमें पंचर बनाने वाला कारीगर वली मोहम्मद भी शामिल है. दो अन्य मृतकों की शिनाख्त राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र वीरपाल, राहुल पुत्र सत्यराम निवासी नगला कन्हैया थाना जसराना के रूप में हुई है. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, तीन लोगों की मौत

लोडर मालिक राजकुमार पुत्र हरदयाल निवासी जसराना की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी टूण्डला राजेश पांडेय ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है. चालक और खलासी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.