गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित जिस लग्जरी होटल में एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं, उस होटल में कड़ा पहरा है और अंदर जो हो रहा है, उसकी भनक तक किसी को नहीं लग रही है. होटल में ब्लैक कमांडो के साथ आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा बंदोबस्त पर नजर रख रहे हैं. होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि होटल अगले एक हफ्ते के लिए कोई नयी बुकिंग नहीं ले रहा है क्योंकि हमारे पास कोई खाली कमरा नहीं है. कर्मचारी से होटल के भीतर विधायकों की गतिविधियों के बारे में सवाल पूछने से पहले ही उसने कहा, कृपया मुझसे उनके बारे में कोई सवाल मत कीजिए. मैं उस संबंध में कुछ भी नहीं कह सकता हूं. बताया गया है कि शुक्रवार को बागी विधयाकों के नेता एकनाथ शिंदे कुछ समय के लिए होटल से बाहर गए थे. बाद में वह वापस होटल में लौट आए.
इस होटल में 196 कमरे हैं और अगले कुछ दिनों के दौरान बुकिंग की ऑनलाइन तलाश करने पर जवाब मिला कि इन तारीखों के लिए कोई कमरा उपलब्ध नहीं है. होटल के एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि सभी कमरे बुक हो गए हैं क्योंकि नीलांचल पर्वत पर स्थित मशहूर कामाख्या मंदिर में चार दिवसीय अम्बुबाची मेला शुरू हो गया है. शीर्ष पुलिस अधिकारी भी होटल के भीतर मेहमानों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
कांग्रेस ने होटल के पास किया प्रदर्शन
कांग्रेस ने होटल के समीप प्रदर्शन करते हुए शिंदे और अन्य विधायकों से राज्य से लौटने की मांग की. कांग्रेस ने इन विधायकों से असम से चले जाने को कहा क्योंकि राज्य बाढ़ का सामना कर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने शिंदे को एक पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह के नाजुक समय में उनकी उपस्थिति ने असम को बदनाम किया है. कांग्रेस नेताओं को होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया और वहां तैनात एक पुलिस अधिकारी से अनुरोध किया गया कि वह पत्र शिवसेना नेता को सौंपे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक नारेबाजी करते हुए होटल के पास प्रदर्शन किया.
आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर साधा निशाना
शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर स्थित पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों ने हमें धोखा दिया है. ज्यादा बोली लगी तो उन्होंने (बागी विधायक) हमें छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने शिवसेना को धोखा दिया है.
-
Assam | Maharashtra Shiv Sena MLA Dilip Lande joins other rebel MLAs at Guwahati hotel pic.twitter.com/QlOCX7wyJS
— ANI (@ANI) June 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Assam | Maharashtra Shiv Sena MLA Dilip Lande joins other rebel MLAs at Guwahati hotel pic.twitter.com/QlOCX7wyJS
— ANI (@ANI) June 24, 2022Assam | Maharashtra Shiv Sena MLA Dilip Lande joins other rebel MLAs at Guwahati hotel pic.twitter.com/QlOCX7wyJS
— ANI (@ANI) June 24, 2022
शिवसेना का एक और विधायक बागी खेमे में शामिल
शिवसेना का एक और विधायक राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खेमे में शामिल हो गया है. शिंदे के कार्यालय ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी के लग्जरी होटल में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. इस होटल में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं.
मुंबई के चांदिवली सीट से विधायक लांडे के शिंदे गुट में शामिल होने के साथ ही शिवसेना के बागी विधायकों की कुल संख्या 38 हो गई है. हालांकि, शिंदे ने 55 में से 40 शिवसेना विधायकों के साथ-साथ 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. शिंदे ने दावा किया है कि उनका गुट ही 'असली शिवसेना' है. इसके साथ ही उन्होंने 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा सचिव को भेजा है और विधायक दल के नेता के रूप में अपनी तथा भारत गोगावाले की पार्टी के नए मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) के रूप में नियुक्ति के बारे में सूचित किया है.
बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पार्टी के 12 विधायकों ने बगावत की है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि उनके नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं. इसका आरोप उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री पर लगाया है. राउत ने कहा कि अगर सरकार बचाने की कोशिश हुई तो शरद पवार घर नहीं जा पाएंगे.
पवार को भी मिल रही धमकियां - राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे बीजेपी का हाथ है. अब ये लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी. संख्याबल कागज पर ज्यादा हो सकता है. सरकार कब बनेगी, बनेगी भी या नहीं पता नहीं. आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता. राउत ने आगे कहा कि, शरद पवार को भी धमकियां दी जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री धमकी दे रहा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि, महा विकास आघाड़ी सरकार बचाने की कोशिश की तो शरद पवार इनको घर नहीं जाने देंगे. रास्ते में रोकेंगे ऐसी धमकी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री देते हैं. यह भाजपा की अधिकृत भूमिका है, सरकार टिकेगी या जाएगी... लेकिन शरद पवार को लेकर इस तरह की भाषा महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं.
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार उठापटक जारी है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे हर दिन नए दावे कर रहे हैं. आज उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे पास 38 विधायकों का समर्थन है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लेते हुए शिंदे ने कहा कि वे मुझे अयोग्य कतई ठहरा नहीं सकते क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है. उन्होंने कहा कि उद्धव अल्पमत में हैं. कड़े तेवर दिखाते हुए बागी नेता शिंदे ने कहा कि शिवसेना के नोटिसों से वह डरते नहीं हैं, चाहे तो ऐसे कई और नोटिस भेज दिए जाएं.
बता दें, सीएम उद्धव ने शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई थी. वहीं, इससे पहले असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे. हालांकि, इससे पहले दिन में नरहरि जिरवाल ने कहा था कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है.
शिंदे ने बृहस्पतिवार शाम को विधानसभा उपाध्यक्ष को शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा. शिवसेना के ये सभी बागी विधायक शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. पत्र में यह भी सूचित किया गया कि सुनील प्रभु के स्थान पर शिवसेना विधायक भरत गोगावले को विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.
पढ़ें: शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को भेजा पत्र, शिंदे को चुना अपना नेता
पढ़ें: गुवाहाटी के होटल रैडिसन ब्लू में तीन और बागी विधायक शिंदे टीम में शामिल हुए
पढ़ें: अठावले का बड़ा बयान, 'देवेंद्र फडणवीस जल्द होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम'