मुंबई: मुंबई में झूठी शान के खातिर नवविवाहित बेटी और दामाद की हत्या का मामला सामने आया है. मनपसंद लड़के से शादी करने से नाराज पिता ने बेटे के साथ मिलकर बेटी-दामाद की हत्या कर दी. यह मामला गोवंडी इलाके का है. 14 अक्टूबर को प्रेमी का शव मिलने से मामला प्रकाश में आया. पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने कहा कि इस घटना में प्रेमी रमेशचंद्र उत्तर प्रदेश रहने वाला था.
पुलिस उपायुक्त राजपूत ने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन कानूनी संघर्षरत बच्चों को हिरासत में लिया गया है. गोवंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की घटना 14 अक्टूबर को सामने आई. इस मामले में गोवंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले की जांच पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत के मार्गदर्शन में गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुदर्शन होनवादकर की टीम ने की. इस दौरान जांच में पता चला कि प्रेम विवाह के कारण हत्या की गई. मृतक करण रमेशचंद्र की हत्या की जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के ससुर को हिरासत में लिया. जब उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने बेटे और उसके दोस्तों की मदद से मृतक करण रमेशचंद्र की हत्या करना कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें- Blast Threat : मुंबई पुलिस को मिली धमाका करने की धमकी, आरोपी पकड़ा गया
मृतक के ससुर ने कबूल किया कि उसकी बेटी ने अंतरधार्मिक विवाह किया. इसलिए उसकी हत्या की. प्रेम विवाह के विरोध के बावजूद लड़की ने अंतरधार्मिक शादी की. इस मामले में पुलिस ने लड़की के हत्यारे पिता, भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने यह भी बताया कि इस मामले में शामिल तीन बच्चों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने यह भी बताया कि इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 27 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बांदा ऑनर किलिंग : युवक की बहन ने पहले जताई थी हत्या की आशंका, फिर हुआ बड़ा खुलासा