ETV Bharat / bharat

पालने से चाय के बर्तन पर गिरी एक साल की बच्ची, मौत - Girl dies in dhule

महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसे में एक साल की बच्ची की जान चली गई. बच्ची कपड़े के पालने से चाय के बर्तन में गिर गई, जिससे झुलसने के बाद उसकी मौत हो गई.

Girl dies after falling into hot tea pot
पालने से चाय के बर्तन पर गिरी एक साल की बच्ची
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:38 PM IST

धुले : धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुक (Shindkheda taluk) के चौगांव में एक साल की बच्ची कपड़े के पालने से गर्म चाय के बर्तन में गिर गई. वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसे धुले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (Girl dies after falling into hot tea pot).

शिंदखेड़ा थाने में बच्ची की मौत को दुर्घटनावश मौत के रूप में दर्ज किया गया है. इस घटना से शिंदखेड़ा तालुका के चौगांव में कोहराम मच गया है. बच्ची की मौत के बाद परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार गरीबी में भी लड़की की अच्छी देखभाल कर रहा था. शिंदखेड़ा थाने के एएसआई जीजी ठाकरे घटना की जांच कर रहे हैं.

धुले : धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुक (Shindkheda taluk) के चौगांव में एक साल की बच्ची कपड़े के पालने से गर्म चाय के बर्तन में गिर गई. वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसे धुले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (Girl dies after falling into hot tea pot).

शिंदखेड़ा थाने में बच्ची की मौत को दुर्घटनावश मौत के रूप में दर्ज किया गया है. इस घटना से शिंदखेड़ा तालुका के चौगांव में कोहराम मच गया है. बच्ची की मौत के बाद परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार गरीबी में भी लड़की की अच्छी देखभाल कर रहा था. शिंदखेड़ा थाने के एएसआई जीजी ठाकरे घटना की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें- दर्दनाक हादसा: पानी भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरी 1 साल की बच्ची, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.