ETV Bharat / bharat

अयोध्या में भ्रमण के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लखनऊ में सीएम योगी से मिले, किया रात्रि भोज - अयोध्या में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे रविवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे. सीएम ने रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में बजरंगबलि के दर्शन किए. शाम को वे सरयू आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. अयोध्या में सीएम करीब 9 घंटे तक रहेंगे.

अयोध्या में महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने किए रामलला के दर्शन.
अयोध्या में महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने किए रामलला के दर्शन.
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:54 PM IST

अयोध्या : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां अयोध्या में सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने के लिए गए. कुछ दूर पैदल चलने के बाद वह खुली जीप में सवार हो गए. इससे पूर्व उन्होंने सरयू किनारे स्थित राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए. उनके साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे.

तेज धूप के बावजूद पैदल ही मुख्यमंत्री अपने साथियों के साथ राम कथा पार्क से राम जन्म भूमि की तरफ रवाना हो गए. कुछ दूर चलने के बाद एक खुली जीप में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत हजारों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता, शिवसेना के सांसद और विधायक के साथ उनका काफिला आगे बढ़ा. ढोल नगाड़े और बैंडबाजे के साथ भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. करीब 1 घंटे का सफर पूरा करके महाराष्ट्र के सीएम का काफिला राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा.

वहीं अयोध्या में उमड़ी शिवसेना के मंत्रियों, नेताओं, विधायक और सांसदों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था फेल हो गई. राम जन्मभूमि परिसर के गेट पर ही तमाम भाजपा नेताओं, शिवसेना के सांसद और विधायकों को रोक दिया गया. इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम आदि ने परिसर में मंदिर निर्माण का जायजा लिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन करने के बाद पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने बजरंगबली को अपनी पार्टी के प्रतीक चिह्न तीर धनुष को भी भेंट किया है. हनुमानगढ़ी में मुख्य पुजारी राजू दास सहित अन्य साधु संतों ने गर्मजोशी के साथ सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. इसके बाद नेताओं ने बजरंगबली की आरती उतारी और उनका दर्शन पूजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में शिवसेना और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री विधायक और सांसद मौजूद रहे.

महाराष्ट्र के सीएम ने लिया जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से आशीर्वादः हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और उनके साथ मौजूद सभी मंत्री विधायक भगवान ऋषभदेव जैन मंदिर पहुंचे. जहां पर जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान जैन धर्म के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से सीएम एकनाथ शिंदे का स्वागत किया. प्रसिद्ध समाजसेवी और जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता ने सीएम एकनाथ शिंदे को प्रतीक चिह्न भेंट किया.

मैं अयोध्या में हूं, ये मेरा सौभाग्य हैः जैन समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज मैं अयोध्या में हूं, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है. यह बेहद पवित्र भूमि है हमारे महाराष्ट्र में देश भर से अलग-अलग धर्म संप्रदाय और जाति पंथ के लोग रहते हैं. हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में सबको समान अधिकार देकर सबका सम्मान सुरक्षित रखा है. आज अयोध्यावासी और राम भक्त जिस प्रकार से प्रसन्न दिख रहे हैं. निश्चित रूप से भगवान राम का मंदिर बनने का यह परिणाम है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुझे भगवान रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

सीएम योगी से मिले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. शिंदे के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का समूह भी उपस्थित रहा. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें मोटे अनाज यानी मिलेट्स के व्यंजनों को परोसा गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज होने के साथ ही इस देश की आत्मा हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है.

मुख्यमंत्री योगी से भेंट के दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया. साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है. उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम को छू रही है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल काशी विश्वनाथ धाम में पत्नी के साथ किया पूजन-अर्चन

अयोध्या : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां अयोध्या में सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने के लिए गए. कुछ दूर पैदल चलने के बाद वह खुली जीप में सवार हो गए. इससे पूर्व उन्होंने सरयू किनारे स्थित राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए. उनके साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे.

तेज धूप के बावजूद पैदल ही मुख्यमंत्री अपने साथियों के साथ राम कथा पार्क से राम जन्म भूमि की तरफ रवाना हो गए. कुछ दूर चलने के बाद एक खुली जीप में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत हजारों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता, शिवसेना के सांसद और विधायक के साथ उनका काफिला आगे बढ़ा. ढोल नगाड़े और बैंडबाजे के साथ भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. करीब 1 घंटे का सफर पूरा करके महाराष्ट्र के सीएम का काफिला राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा.

वहीं अयोध्या में उमड़ी शिवसेना के मंत्रियों, नेताओं, विधायक और सांसदों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था फेल हो गई. राम जन्मभूमि परिसर के गेट पर ही तमाम भाजपा नेताओं, शिवसेना के सांसद और विधायकों को रोक दिया गया. इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम आदि ने परिसर में मंदिर निर्माण का जायजा लिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन करने के बाद पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने बजरंगबली को अपनी पार्टी के प्रतीक चिह्न तीर धनुष को भी भेंट किया है. हनुमानगढ़ी में मुख्य पुजारी राजू दास सहित अन्य साधु संतों ने गर्मजोशी के साथ सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. इसके बाद नेताओं ने बजरंगबली की आरती उतारी और उनका दर्शन पूजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में शिवसेना और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री विधायक और सांसद मौजूद रहे.

महाराष्ट्र के सीएम ने लिया जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से आशीर्वादः हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और उनके साथ मौजूद सभी मंत्री विधायक भगवान ऋषभदेव जैन मंदिर पहुंचे. जहां पर जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान जैन धर्म के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से सीएम एकनाथ शिंदे का स्वागत किया. प्रसिद्ध समाजसेवी और जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता ने सीएम एकनाथ शिंदे को प्रतीक चिह्न भेंट किया.

मैं अयोध्या में हूं, ये मेरा सौभाग्य हैः जैन समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज मैं अयोध्या में हूं, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है. यह बेहद पवित्र भूमि है हमारे महाराष्ट्र में देश भर से अलग-अलग धर्म संप्रदाय और जाति पंथ के लोग रहते हैं. हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में सबको समान अधिकार देकर सबका सम्मान सुरक्षित रखा है. आज अयोध्यावासी और राम भक्त जिस प्रकार से प्रसन्न दिख रहे हैं. निश्चित रूप से भगवान राम का मंदिर बनने का यह परिणाम है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुझे भगवान रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

सीएम योगी से मिले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. शिंदे के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का समूह भी उपस्थित रहा. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें मोटे अनाज यानी मिलेट्स के व्यंजनों को परोसा गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज होने के साथ ही इस देश की आत्मा हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है.

मुख्यमंत्री योगी से भेंट के दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया. साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है. उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम को छू रही है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल काशी विश्वनाथ धाम में पत्नी के साथ किया पूजन-अर्चन

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.