सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार देर रात अपराधियों ने शहर के सिद्धि आश्रम बड़ी कुटीर के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक महंत को गोली मार दी. वहीं, मारपीट के दौरान एक महिला भी बुरी तरह जख्मी से हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल महंत को और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने महंत हरि नारायण दास को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस कर लेगी. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को जिले में शांति व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा.
पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, 7 की मौत
जमीनी विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
जमीनी विवाद में महंत की हत्या मामले में घायल सुनीता देवी ने कहा कि मठ की जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था. रास्ते से होकर गाड़ी आने के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जख्मी के बयान पर अधिवक्ता शिवम कुमार सत्यम, निर्मला मिश्रा समेत कई को आरोपित बनाया गया. जमीनी विवाद के मामलों को लेकर पूर्व से व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है.