ETV Bharat / bharat

महंत परमहंस दास ने सोनिया गांधी पर की अभद्र टिप्पणी, बोले- उनके बच्चों को बोलने की तमीज नहीं - गाेंडा में स्वामी परमहंस दास

महंत स्वामी परमहंस दास बुधवार को जागरूकता अभियान कार्यक्रम के लिए गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी सहित राहुल और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सोनिया गांधी पर अभद्र बयान दिया. वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने की बात कही.

महंत स्वामी परमहंस दास
महंत स्वामी परमहंस दास
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:16 PM IST

गोंडा: जिले में प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास बुधवार को गोंडा पहुंचे. टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया और भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया गया. जागरूकता अभियान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगद्गुरु परमहंस दास ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, स्वामी प्रसाद मौर्य और मुसलमानों पर जमकर हमला बोला.

स्वामी परमहंस ने कहा कि मुगलों से ज्यादा इन चोरों का कार्यकाल खतरनाक रहा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश विरोधी रही है. उन्होंने इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न्यायपालिका की अवमानना करके अपनी गद्दी बचाई और इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की. वहीं, उन्होंने सोनिया गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सोनिया के बच्चों को बोलने की तमीज नहीं है. मोदी की बुराई करने वाले चरित्रहीन हैं.

महंत परमहंस दास ने कहा कि अब भारत हिंदू राष्ट्र होगा और हर हाथ को काम मिलेगा. वहीं, हर मुंह में जय श्रीराम होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए परमहंस ने कहा कि ताज होटल के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्य मिल गए थे तो वहां पर थोड़ा पीटा था. उन्होंने कहा कि अगर क्षमा मांग लेंगे तो ठीक है, वरना सबक खिसाएंगे. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि देश में कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून होना बहुत जरूरी है. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम के समापन के बाद परमहंस अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: "हवा में उड़ गया जय श्रीराम" वाला नारा सपा की देन : मायावती

गोंडा: जिले में प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास बुधवार को गोंडा पहुंचे. टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया और भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया गया. जागरूकता अभियान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगद्गुरु परमहंस दास ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, स्वामी प्रसाद मौर्य और मुसलमानों पर जमकर हमला बोला.

स्वामी परमहंस ने कहा कि मुगलों से ज्यादा इन चोरों का कार्यकाल खतरनाक रहा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश विरोधी रही है. उन्होंने इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न्यायपालिका की अवमानना करके अपनी गद्दी बचाई और इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की. वहीं, उन्होंने सोनिया गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सोनिया के बच्चों को बोलने की तमीज नहीं है. मोदी की बुराई करने वाले चरित्रहीन हैं.

महंत परमहंस दास ने कहा कि अब भारत हिंदू राष्ट्र होगा और हर हाथ को काम मिलेगा. वहीं, हर मुंह में जय श्रीराम होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए परमहंस ने कहा कि ताज होटल के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्य मिल गए थे तो वहां पर थोड़ा पीटा था. उन्होंने कहा कि अगर क्षमा मांग लेंगे तो ठीक है, वरना सबक खिसाएंगे. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि देश में कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून होना बहुत जरूरी है. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम के समापन के बाद परमहंस अयोध्या के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: "हवा में उड़ गया जय श्रीराम" वाला नारा सपा की देन : मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.