ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद का करीबी अधिवक्ता विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार, जेल भेजा गया - लखनऊ से अधिवक्ता विजय मिश्रा गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद और उनके परिवार के मुकदमे लड़ने वाले वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:30 PM IST

डीसीपी सिटी दीपक भूकर का बयान

लखनऊ/प्रयागराज: अतीक अहमद व उनके परिवार के सदस्यों के मुकदमे लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार रात राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. जानकारी मिल रही है कि विजय मिश्रा को राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित हयात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया. यहां पर विजय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी तीन गाड़ियों से पहुंची पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया. इस दौरान विजय मिश्रा के साथियों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. कोर्ट में पेश करने के बाद विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

विजय मिश्रा के खिलाफ पिछले दिनों प्रयागराज में अतीक अहमद के नाम पर प्लाईवुड व्यापारी रईस से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. प्लाईवुड व्यापारी से रंगदारी मांगने का विजय मिश्रा का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वह अतीक अहमद के नाम पर व्यापारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे थे. घटना के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी. विजय मिश्रा के ऊपर प्लाई व्यापारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने के मुकदमे समेत 9 केस दर्ज हैं. लंबे समय से तलाश के बाद प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस ने यूपी एसटीएफ से भी मदद ली है.

माफिया अतीक अहमद व उनके परिवार के सदस्यों के आपराधिक मामले विजय मिश्रा लड़ते थे. सिविल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के तमाम मामलों की पैरवी विजय मिश्रा द्वारा ही की जाती थी. अतीक अहमद अशरफ व बेटे अली अब्बास के कई मामले में विजय मिश्रा वकील हैं. यह भी माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी विजय मिश्रा के संपर्क में है. ऐसे में शाइस्ता को लेकर भी विजय मिश्रा से पूछताछ हो सकती है.

बीते कुछ दिनों से पुलिस लगातार वकील विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फरार अधिवक्ता को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसको जेल भेजने की कार्यवाही की गई.

अतीक अहमद के एक वकील को मिल चुकी है अजीवन कारावास की सजा

अतीक अहमद के वकील रहे खान सौलत हनीफ को 28 मार्च को प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने अतीक के वकील के साथ ही अतीक अहमद, दिनेश पासी को भी अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट से सजा के एलान होने के साथ ही पुलिस ने खान सौलत हनीफ को जेल भेज दिया था. अब अतीक अहमद के दूसरे वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट

डीसीपी सिटी दीपक भूकर का बयान

लखनऊ/प्रयागराज: अतीक अहमद व उनके परिवार के सदस्यों के मुकदमे लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार रात राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. जानकारी मिल रही है कि विजय मिश्रा को राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित हयात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया. यहां पर विजय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी तीन गाड़ियों से पहुंची पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया. इस दौरान विजय मिश्रा के साथियों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. कोर्ट में पेश करने के बाद विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

विजय मिश्रा के खिलाफ पिछले दिनों प्रयागराज में अतीक अहमद के नाम पर प्लाईवुड व्यापारी रईस से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. प्लाईवुड व्यापारी से रंगदारी मांगने का विजय मिश्रा का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वह अतीक अहमद के नाम पर व्यापारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे थे. घटना के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी. विजय मिश्रा के ऊपर प्लाई व्यापारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने के मुकदमे समेत 9 केस दर्ज हैं. लंबे समय से तलाश के बाद प्रयागराज पुलिस ने विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस ने यूपी एसटीएफ से भी मदद ली है.

माफिया अतीक अहमद व उनके परिवार के सदस्यों के आपराधिक मामले विजय मिश्रा लड़ते थे. सिविल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के तमाम मामलों की पैरवी विजय मिश्रा द्वारा ही की जाती थी. अतीक अहमद अशरफ व बेटे अली अब्बास के कई मामले में विजय मिश्रा वकील हैं. यह भी माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी विजय मिश्रा के संपर्क में है. ऐसे में शाइस्ता को लेकर भी विजय मिश्रा से पूछताछ हो सकती है.

बीते कुछ दिनों से पुलिस लगातार वकील विजय मिश्रा की तलाश कर रही थी. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फरार अधिवक्ता को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसको जेल भेजने की कार्यवाही की गई.

अतीक अहमद के एक वकील को मिल चुकी है अजीवन कारावास की सजा

अतीक अहमद के वकील रहे खान सौलत हनीफ को 28 मार्च को प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने अतीक के वकील के साथ ही अतीक अहमद, दिनेश पासी को भी अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट से सजा के एलान होने के साथ ही पुलिस ने खान सौलत हनीफ को जेल भेज दिया था. अब अतीक अहमद के दूसरे वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट

Last Updated : Jul 30, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.