ETV Bharat / bharat

लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक, सप्त ऋषियों के नाम पर होंगे सेक्टर - आवास विकास परिषद लखनऊ

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर 450 एकड़ में नई कॉलोनी वेलनेस सिटी विकसित करने की योजना बनाई है. वेलनेस सिटी का विकास हिंदुत्व की झलक प्रस्तुत करने वाली काॅलोनी को तौर पर किया जाएगा. इसकी रूपरेखा एलडीए ने तैयार कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:21 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की नई कॉलोनी वेलनेस सिटी में हिंदुत्व की झलक दिखाई देगी. इस कॉलोनी में सात सेक्टर होंगे. सभी सेक्टरों के नाम अलग-अलग ऋषियों के नाम पर रखे जाएंगे. इसके अलावा कॉलोनी का विकास सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं को ध्यान रखते हुए किया जाएगा. पहले चरण में 450 एकड़ में सुल्तानपुर रोड पर ऐसी कॉलोनी बसाई जाएगी.

सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का हाल ही में एलडीए में प्रेजेन्टेशन दिया गया था. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चौरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है. इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ विपश्यना केन्द्र और योग आदि के सेंटर होंगे. योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाए जाएंगे. जिनमें लगभग 472 एकड़ में आवासीय व 66 एकड़ भूमि पर व्यावसायिक उपयोग का प्रस्ताव है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक.
शहर के चिकित्सा से जुड़े बाजार वेलनेस सिटी का हिस्सा बनेंगे : शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडिकल मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई बाजार इस वेलनेस सिटी में होंगे. योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी.अयोध्या में नव्य अयोध्या सिटी भी है आध्यात्मिक नगरी : इससे पहले अयोध्या में नव्य अयोध्या सिटी को विकसित किया जा रहा है जो पूरी तरह से आध्यात्मिक शहर की तर्ज पर बसाई जा रही है. आवास विकास परिषद लगभग दो हजार एकड़ में इस आवासीय योजना को विकसित कर रही है. मोहान रोड योजना जल्द होगी लांच : मोहान रोड योजना चंडीगढ़/पंचकुला की तर्ज पर विकसित की जाएगी. योजना में 42 एकड़ का सेन्ट्रल पार्क होगा. जिसमें वाॅटर बाॅडी भी विकसित की जाएगी. योजना के अंतर्गत लगभग 55 एकड़ जमीन पर एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी. साथ ही करीब ढाई हजार भूखंड निकाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे : राहुल

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की नई कॉलोनी वेलनेस सिटी में हिंदुत्व की झलक दिखाई देगी. इस कॉलोनी में सात सेक्टर होंगे. सभी सेक्टरों के नाम अलग-अलग ऋषियों के नाम पर रखे जाएंगे. इसके अलावा कॉलोनी का विकास सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं को ध्यान रखते हुए किया जाएगा. पहले चरण में 450 एकड़ में सुल्तानपुर रोड पर ऐसी कॉलोनी बसाई जाएगी.

सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का हाल ही में एलडीए में प्रेजेन्टेशन दिया गया था. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चौरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है. इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ विपश्यना केन्द्र और योग आदि के सेंटर होंगे. योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाए जाएंगे. जिनमें लगभग 472 एकड़ में आवासीय व 66 एकड़ भूमि पर व्यावसायिक उपयोग का प्रस्ताव है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक.
शहर के चिकित्सा से जुड़े बाजार वेलनेस सिटी का हिस्सा बनेंगे : शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडिकल मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई बाजार इस वेलनेस सिटी में होंगे. योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी.अयोध्या में नव्य अयोध्या सिटी भी है आध्यात्मिक नगरी : इससे पहले अयोध्या में नव्य अयोध्या सिटी को विकसित किया जा रहा है जो पूरी तरह से आध्यात्मिक शहर की तर्ज पर बसाई जा रही है. आवास विकास परिषद लगभग दो हजार एकड़ में इस आवासीय योजना को विकसित कर रही है. मोहान रोड योजना जल्द होगी लांच : मोहान रोड योजना चंडीगढ़/पंचकुला की तर्ज पर विकसित की जाएगी. योजना में 42 एकड़ का सेन्ट्रल पार्क होगा. जिसमें वाॅटर बाॅडी भी विकसित की जाएगी. योजना के अंतर्गत लगभग 55 एकड़ जमीन पर एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी. साथ ही करीब ढाई हजार भूखंड निकाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे : राहुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.