लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव में कई सेलिब्रेटी किस्मत आजमा जा सकते हैं. मथुरा से हेमा मालिनी या कंगना रनावत, गोरखपुर से रवि किशन, आज़मगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ के अलावा गाजियाबाद से कुमार विश्वास या सुरेश रैना और अनुपम खेर को भी भाजपा यूपी की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
राज बब्बर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से मोहम्मद अजहरुद्दीन, नगमा, भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी कभी समाजवादी समाजवादी पार्टी से गोरखपुर से चुनाव लड़े थे. बाद में 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दिल्ली में लड़ाया और अभी तक सांसद हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा से हेमा मालिनी, आजमगढ़ से भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल निरहुआ , रवि किशन को गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतरकर जिताया. भारतीय जनता पार्टी देश के अन्य हिस्सों में भी कई मशहूर अभिनेताओं और सेलिब्रिटी को चुनाव में उतर कर जीत चुकी है. इस बार सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में कई अन्य प्रयोग करने की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार जनरल वीके सिंह के चुनाव न लड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है. कभी अन्ना आंदोलन से जुड़े और आम आदमी पार्टी में सक्रिय रहे अमेठी से चुनाव लड़ने वाले कुमार विश्वास को बीजेपी गाजियाबाद से उतर सकती है. भारत जनता पार्टी के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया कि कुमार विश्वास और भाजपा के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कुमार विश्वास से बात न बनने की दशा में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम भी गाजियाबाद सीट से चल रहा है. सुरेश रैना मोदीनगर के रहने वाले हैं और युवाओं के बीच में बहुत लोकप्रिय है. इसी तरह से कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर भाजपा सेलिब्रिटी कार्ड खेलेगी जिसको लेकर अनेक सेलिब्रिटी संपर्क में हैं. किरण खेर के बहुत अधिक बीमार होने की वजह से उनके पति और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को भी भाजपा चुनाव मैदान में उतर सकती है अनुपम खेर उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं ऐसे में भाजपा उनके लिए कोई विशेष सीट तलाश सकती है.
यह भी पढ़ें : Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी