ETV Bharat / bharat

Amarnath yatra: जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा - अमरनाथ यात्रा की तैयारियां

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा.

Etv BhLieutenant Governor Manoj Sinha reviewed preparations for Amarnath Yatra in Jammu and Kashmirarat
Etv Bharatजम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:27 PM IST

जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था की जाए. यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लाखों भक्तों के लिए बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा जीवन भर का सपना है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि तीर्थयात्रियों यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े. बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में प्रत्यक्ष सुधार लाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में समर्पित प्रयास किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए.

हम तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं और सेवाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के सफल संचालन के लिए स्थानीय निवासियों का अत्यधिक योगदान है. इससे आजीविका के अवसर भी बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू और श्रीनगर में मेट्रोलाइट रेल का निर्माण, जानें पूरी परियोजना

बता दें कि पिछले साल इस यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने ने 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के कारण पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इस घटना के दो दिन बाद फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.

जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था की जाए. यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लाखों भक्तों के लिए बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा जीवन भर का सपना है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि तीर्थयात्रियों यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े. बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में प्रत्यक्ष सुधार लाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में समर्पित प्रयास किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए.

हम तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं और सेवाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के सफल संचालन के लिए स्थानीय निवासियों का अत्यधिक योगदान है. इससे आजीविका के अवसर भी बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू और श्रीनगर में मेट्रोलाइट रेल का निर्माण, जानें पूरी परियोजना

बता दें कि पिछले साल इस यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने ने 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के कारण पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इस घटना के दो दिन बाद फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.