ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में तीन लोगों को जख्मी करने के बाद मौत की नींद सोया तेंदुआ, अफसरों के लिए मौत की वजह बनी पहेली - पीलीभीत में तेंदुए की मौत

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के पास के एक गांव में तेंदुए ने हमला करके तीन लोगों को बुधवार को घायल कर दिया था. इसके अगले दिन गांव के बाहर गन्ने के खेत में अफसरों की निगरानी के बीच तेंदुए की मौत हो गई. मौत कैसे हुई ये पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के लिए पहेली बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:56 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:54 PM IST

पीलीभीत: वन विभाग की टीम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक गांव में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए की मौत वन विभाग के अफसरों के सामने होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर बरेली आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तेंदुए की मौत कैसे हुई, इस पर वन विभाग के अफसरों का तर्क है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित महुआ गांव में बुधवार को एक तेंदुए ने झोपड़ी में छुपकर कुछ ग्रामीणों पर हमला बोला था. इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे. गुरुवार की सुबह वन विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि तेंदुआ गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में बैठा हुआ है. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी.

दिन चढ़ने के साथ-साथ जब तेंदुए ने हरकत करना बंद कर दी तो वन विभाग के अफसरों ने नजदीक जाकर देखा. पास जाकर वन अधिकारियों ने देखा तो पता चला कि तेंदुआ गन्ने के खेत में बेसुध पड़ा था. तेंदुए की मौत के बाद आनन-फानन में अधिकारियों के निर्देश पर शव को कब्जे में लेकर वन विभाग द्वारा बरेली आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डीएफओ को है रिपोर्ट का इंतजारः सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने तेंदुए की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेंदुए की लोकेशन गुरुवार को गांव के बाहर ट्रेस हुई थी. मौके पर पहुंची टीम लगातार निगरानी कर रही थी. इसी बीच तेंदुए द्वारा गतिविधि न करने का एहसास हुआ. जिसके बाद स्टाफ को तेंदुए की मौत की जानकारी लगी. फिलहाल मौत कैसे हुई है यह कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले के गवाहों की हुई तबीयत खराब, अब 30 मई को होगी सुनवाई

पीलीभीत: वन विभाग की टीम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक गांव में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए की मौत वन विभाग के अफसरों के सामने होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर बरेली आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तेंदुए की मौत कैसे हुई, इस पर वन विभाग के अफसरों का तर्क है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित महुआ गांव में बुधवार को एक तेंदुए ने झोपड़ी में छुपकर कुछ ग्रामीणों पर हमला बोला था. इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे. गुरुवार की सुबह वन विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि तेंदुआ गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में बैठा हुआ है. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी.

दिन चढ़ने के साथ-साथ जब तेंदुए ने हरकत करना बंद कर दी तो वन विभाग के अफसरों ने नजदीक जाकर देखा. पास जाकर वन अधिकारियों ने देखा तो पता चला कि तेंदुआ गन्ने के खेत में बेसुध पड़ा था. तेंदुए की मौत के बाद आनन-फानन में अधिकारियों के निर्देश पर शव को कब्जे में लेकर वन विभाग द्वारा बरेली आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डीएफओ को है रिपोर्ट का इंतजारः सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने तेंदुए की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेंदुए की लोकेशन गुरुवार को गांव के बाहर ट्रेस हुई थी. मौके पर पहुंची टीम लगातार निगरानी कर रही थी. इसी बीच तेंदुए द्वारा गतिविधि न करने का एहसास हुआ. जिसके बाद स्टाफ को तेंदुए की मौत की जानकारी लगी. फिलहाल मौत कैसे हुई है यह कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले के गवाहों की हुई तबीयत खराब, अब 30 मई को होगी सुनवाई

Last Updated : May 25, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.