हमीरपुर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान शहीद हुए हिमाचल प्रदेश स्थित हमीरपुर के जवान कमल वैद्य का सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद कमल वैद्य को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी, डीसी और एसपी हमीरपुर भी मौजूद रहे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासनिक अधिकारी और विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया .
ये भी पढ़ें: शहीद कमल देव वैद्य को पूर्व CM ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश के लिए शहादत देना बड़ी बात
पुंछ के मनकोट सेक्टर में आर्मी ऑपरेशन के दौरान एक माइन के विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कमल वैद्य ने अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. अगले महीने ही जवान की सगाई तय की गई थी. घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं. कमल अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनों को छोड़ गए. कमल वैद्य की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
पंचायत प्रधान ने बताया कि उनकी संगीत में भी रुचि थी. कमल काफी मिलनसार था. कुछ दिनों के बाद उन्होंने अपनी एलबम निकालने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन अब सिर्फ यादें ही रह गई हैं. बता दें कि 27 साल के कमल वैद्य भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे. शहीद कमल वैद्य भोरंज उपमंडल की लगमन्वी पंचायत के घुमारवी गांव के रहने वाले थे.