ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और गवाह पलटा, कहा- मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं - शमशेर बहादुर सिंह

Lakhimpur Kheri Incident : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 भीड़ में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी थार गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी जिससे इन लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 1:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के बहुचर्चिच तिकुनिया हिंसा कांड में एक नया मोड़ आया है. एसआईटी को जिन गवाहों ने बयान दर्ज कर आए थे, उसमें से एक और गवाह अपने बयानों से पलट गया है. मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. लखीमपुर हिंसा मामले में ये छठ गवाह है जो अपने बयानों से पलटा है.

छठा गवाह अपने बयानों से मुकराः अभियोजन पक्ष की पैरवी कर रहे अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि गवाह से घटना के बारे में पूछा तो उसने घटना की कोई जानकारी नहीं दी और अपने दिए गए बयानों से मुकर गया. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 को चार किसान और एक पत्रकार की मौत हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी थार गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी, जिससे इन पांच लोगों की मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 14 लोगों को बनाया गया है आरोपीः मामले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने जिन गवाहों को इस केस में अंकित किया था, उसमें से एक और गवाह शमशेर बहादुर सिंह अपने बयानों से पलट गया है. जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आशीष समेत चौदह आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की कोर्ट में चल रही है.

गवाही से पहले ही घटना से खुद को अनजान बतायाः अभियोजन वादी मुकदमा जगजीत सिंह समेत पांच गवाह पेश कर चुका है. अब अभियोजन को अपने छठे गवाह शमशेर बहादुर सिंह को पेश करना था. सोमवार को गवाह शमशेर सिंह जब अदालत गवाही देने आया तो अभियोजन की पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने कोर्ट में बयान दर्ज कराने से पहले उससे घटना के बारे में पूछा तो वह घटना से अनजान बन गया और पुलिस को पूर्व में दिए गए अपने बयानों से मुकर गया.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 279 दिन बाद जेल से रिहा

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के बहुचर्चिच तिकुनिया हिंसा कांड में एक नया मोड़ आया है. एसआईटी को जिन गवाहों ने बयान दर्ज कर आए थे, उसमें से एक और गवाह अपने बयानों से पलट गया है. मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. लखीमपुर हिंसा मामले में ये छठ गवाह है जो अपने बयानों से पलटा है.

छठा गवाह अपने बयानों से मुकराः अभियोजन पक्ष की पैरवी कर रहे अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि गवाह से घटना के बारे में पूछा तो उसने घटना की कोई जानकारी नहीं दी और अपने दिए गए बयानों से मुकर गया. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 को चार किसान और एक पत्रकार की मौत हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी थार गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी, जिससे इन पांच लोगों की मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 14 लोगों को बनाया गया है आरोपीः मामले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने जिन गवाहों को इस केस में अंकित किया था, उसमें से एक और गवाह शमशेर बहादुर सिंह अपने बयानों से पलट गया है. जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आशीष समेत चौदह आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की कोर्ट में चल रही है.

गवाही से पहले ही घटना से खुद को अनजान बतायाः अभियोजन वादी मुकदमा जगजीत सिंह समेत पांच गवाह पेश कर चुका है. अब अभियोजन को अपने छठे गवाह शमशेर बहादुर सिंह को पेश करना था. सोमवार को गवाह शमशेर सिंह जब अदालत गवाही देने आया तो अभियोजन की पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने कोर्ट में बयान दर्ज कराने से पहले उससे घटना के बारे में पूछा तो वह घटना से अनजान बन गया और पुलिस को पूर्व में दिए गए अपने बयानों से मुकर गया.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 279 दिन बाद जेल से रिहा

Last Updated : Dec 5, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.