नई दिल्ली: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक (भारत) नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश में यह जानकारी दी. सुब्रमण्यम फिलहाल इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर (वित्त) हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मुद्राकोष में सुब्रमण्यम को कार्यकारी निदेशक (भारत) पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है. उनकी नियुक्ति एक नवंबर, 2022 से तीन साल या अगले आदेश तक के लिये की गई है.
वह डॉ. सुरजीत एस भल्ला का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2022 तक है. भल्ला को मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक (भारत) पद पर तीन साल के लिये नियुक्त किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)