शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया.
केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए. केकेआर की ओर से सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिए.
-
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Excellent performance with the ball from @KKRiders as they limit #DelhiCapitals to 127/9.
2⃣ wickets each for Sunil Narine, Venkatesh Iyer & Lockie Ferguson
3⃣9⃣ runs each for Rishabh Pant & Steve Smith. #VIVOIPL #KKRvDC
Scorecard👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/Y6EqPR468F
">INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Excellent performance with the ball from @KKRiders as they limit #DelhiCapitals to 127/9.
2⃣ wickets each for Sunil Narine, Venkatesh Iyer & Lockie Ferguson
3⃣9⃣ runs each for Rishabh Pant & Steve Smith. #VIVOIPL #KKRvDC
Scorecard👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/Y6EqPR468FINNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Excellent performance with the ball from @KKRiders as they limit #DelhiCapitals to 127/9.
2⃣ wickets each for Sunil Narine, Venkatesh Iyer & Lockie Ferguson
3⃣9⃣ runs each for Rishabh Pant & Steve Smith. #VIVOIPL #KKRvDC
Scorecard👉 https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/Y6EqPR468F
इससे पहले, दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए. पहले फग्र्यूसन ने शिखर धवन को आउट किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए. फिर नारायण ने श्रेयस अय्यर (1) को बोल्ड किया. इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने पारी संभाली, लेकिन वह भी 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: '2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा'
इसके बाद शिमरॉन हेत्मायेर (4) को वेंकटेश अय्यर ने जबकि ललित यादव को नारायण ने पगबाधा आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया. इसके तुरंत बाद वेंकटेश ने अक्षर पटेल (0) को आउट कर दिल्ली की पारी पूरी तरह लड़खड़ा दी. इसके बाद पंत ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी दिल्ली
टिम साउदी ने अश्विन (9) के आउट कर दिल्ली को एक और झटका दिया. इसके बाद पंत भी 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39 रन बनाकर रन आउट हो गए. पंत के आउट होने के बाद आवेश खान भी पांच रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि कगिसो रबाड़ा बिना खाता खोले नाबाद रहे.