लखनऊ : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संवाददाताओं से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना नाम 'अखिलेश अली जिन्ना' और अपनी पार्टी का नाम 'जिन्नावादी पार्टी' रख लेना चाहिए.
केशव मौर्या यहीं नहीं रुके और कहा कि इसके बावजूद न तो (मुहम्मद अली) जिन्ना और न ही अतीक अहमद या (मुख्तार) अंसारी उन्हें इस चुनाव में जीतने में मदद कर पाएंगे. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी बहुत बौखलाहट में है. वे (सपा) तीन चुनाव हार चुके हैं और चौथा हारने जा रहे हैं. जमीनी हकीकत हमें पता है क्योंकि हमारा संगठन बूथ तक है. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भी यह बात पता है क्योंकि उनके पास गुंडे, अपराधी, माफिया हैं.
उन्होंने कहा कि अब तुष्टीकरण की राजनीति के कारण उनके साथ जिन्ना मियां भी आ गए. लेकिन कोई उनको चुनाव नहीं जिता पाएगा. उत्तर प्रदेश की जनता कमल खिलाई है. उसकी खूशबू, उसका सुगंध, उसका लाभ जनता को ईमानदारी के साथ मिल रहा है.
मौर्या ने कहा कि यहां गुंडागर्दी थी, माफियागिरी थी, उसका अंत हुआ है. जनता बहुत सुकून महसूस कर रही है. हम सब यही चाहते हैं कि सबके जीवन में खुशहाली हो.