तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने कलामासेरी विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है. यहां बुधवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला किया गया. सूत्रों का कहना है कि मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले ब्लास्ट के पीड़ितों का चिकित्सा खर्च भी सरकार वहन करेगी.
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को एर्नाकुलम के कलामसेपी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसके बाद सेंटर में भीषण आग लग गई थी. इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे. कोच्चि के अस्पतालों में अभी भी 17 लोगों का इलाज जारी है, जबकि इनमें से सात की हालत गंभीर है और वे आईसीयू में भर्ती हैं. केरल सरकार ने उन पांच लोगों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये का अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है. वहीं, घायलों के इलाज का खर्चा भी सरकार वहन करेगी.
आरोपी कोर्ट में पेश : कलामसेरी विस्फोट की जिम्मेदारी कोच्चि निवासी डोमिनिक मार्टिन ने ली. यहां तक कि उसने त्रिशूर जिले के कोडकारा थाने में आत्मसमर्पण भी कर दिया. पूछताछ के बाद उसे विशेष जांच दल ने 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास के तहत आरोप लगाए गए हैं. उसे 31 अक्टूबर की सुबह कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. बुधवार को उसकी रिमांड अवधि खत्म हो रही है, जिसके बाद उसे एक बार फिर से प्रधान सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जांच अधिकारियों ने जांच पूरी करने के लिए उसे पुलिस हिरासत में लेने की मांग की.
पढ़ें : kerala Bomb Blast : केरल बम ब्लास्ट का आरोपी डोमिनिक मार्टिन गिरफ्तार, UAPA के तहत मामला दर्ज