रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): मौसम की मार को देखते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. मौसम साफ होने के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी. सुबह से केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर बारिश हो रही है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को फिलहाल को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. सोनप्रयाग में 5 हजार तो गौरीकुंड में 3 हजार यात्रियों को रोका गया है. यात्रा मार्गों पर एसडीआरफ और पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हैं.
बोल्डर गिरने से चालक की मौत: पहाड़ों में मानसून की पहली ही बारिश आफत बनकर बरस रही है. जगह जगह नदी नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. यात्री जगह जगह फंस गए हैं. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बसुकेदार निवासी एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई गधेरे उफान पर आने से यात्री फंसे हुए हैं.
सोनप्रयाग, गौरीकुंड में रोके गये यात्री: केदारनाथ धाम से लेकर निचले क्षेत्रों में बारिश आफत बन गई है. पहली ही बारिश से हाहाकार मच गया है. केदारनाथ यात्रा आज सुबह से ही बंद है, जो यात्री सुबह के समय केदारनाथ भेजे गए थे वो रास्ते पर ही फंस गए हैं. छोड़ी स्थान में बहने वाले झरने का जल स्तर बढ़ने से घंटो तक यात्रियों को रोका गया. फिर सुरक्षा जवानों की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. आठ हजार यात्री सोनप्रयाग, गौरीकुंड आदि स्थानों पर रोके गए हैं.
पढ़ें- मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की कार पर गिरा पत्थर, चालक गंभीर रूप से घायल
केदारनाथ धाम में भी लगातार बारिश जारी है. दोपहर के समय सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक शटल सेवा वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए. बसुकेदार निवासी वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अब कल भी यात्रा तभी सुचारू होगी जब मौसम साफ होगा. हजारों यात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. धाम में भी यात्री रुके हुए हैं. फिलहाल कल भी मौसम खराब रहने का अलर्ट है. पैदल यात्रा मार्ग पर जगह-जगह यात्रियों की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं.
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों के अलावा केदारघाटी में बारिश जारी है. बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो से तीन स्थानों पर गधेरे उफान पर आ गये हैं. यहां पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड के अलावा अन्य स्थानों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.
पढ़ें-ऋषिकेश में उफान पर गंगा, अगले दो दिनों तक राफ्टिंग पर लगाई गई रोक
बता दें उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इको टूरिज्म क्षेत्र के कौड़ियाला से मुनिकी रेती के बीच राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध रविवार और सोमवार दो दिन के लिए लागू रहेगा. दो दिन बाद बारिश और गंगा के जलस्तर को देखने के बाद राफ्टिंग के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा
मसूरी में भी देर रात से हो रही बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन बुरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से मसूरी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी माल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है. बता दें माल रोड पर हाल में ही पुनर्निर्माण का काम किया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गए कार्यों को लेकर लोगों ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा मालरोड में पहले भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई थी