ETV Bharat / bharat

कानपुर की मेयर ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, FIR दर्ज - कानपुर की मेयर के खिलाफ एफआईआर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की.

Kanpur Mayor Pramila flaunts Election Commission orders to register FIR
कानपुर की महापौर प्रमिला ने उड़ाई चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां, एफआईआर दर्ज करने के आदेश
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 11:20 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं.

जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.

  • कानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

    उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से EVM दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। pic.twitter.com/sYoNC3ryOi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कानपुर की डीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि कानपुर में प्रिमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है. कानपुर की मेयर प्रमलिा पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वो किा पार्टी को वोट दे रही हैं. प्रमिला पांडेय का वोट देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने का किसी को अधिकार नहीं है. निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है. आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है. बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई. उधर, मेयर प्रिमिला पांडेय ने बताया कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मेरी तस्वीर किसने ली है और किसने वायरल कर दी है. इस बारे में अभी लोगों से जानकारी लूंगी और फिर बता पाउंगी. अभी तो मैं वोट डलवा रही हूं.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सहित 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 97 प्रत्याशी महिला हैं. इस चरण में 13 सीटें सुरक्षित हैं.

(आईएएनएस)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं.

जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.

  • कानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

    उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से EVM दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। pic.twitter.com/sYoNC3ryOi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कानपुर की डीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि कानपुर में प्रिमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है. कानपुर की मेयर प्रमलिा पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वो किा पार्टी को वोट दे रही हैं. प्रमिला पांडेय का वोट देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने का किसी को अधिकार नहीं है. निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है. आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है. बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई. उधर, मेयर प्रिमिला पांडेय ने बताया कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मेरी तस्वीर किसने ली है और किसने वायरल कर दी है. इस बारे में अभी लोगों से जानकारी लूंगी और फिर बता पाउंगी. अभी तो मैं वोट डलवा रही हूं.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सहित 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 97 प्रत्याशी महिला हैं. इस चरण में 13 सीटें सुरक्षित हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 20, 2022, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.