कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं.
जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
-
कानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से EVM दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। pic.twitter.com/sYoNC3ryOi
">कानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से EVM दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। pic.twitter.com/sYoNC3ryOiकानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से EVM दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। pic.twitter.com/sYoNC3ryOi
इससे पहले कानपुर की डीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि कानपुर में प्रिमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है. कानपुर की मेयर प्रमलिा पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वो किा पार्टी को वोट दे रही हैं. प्रमिला पांडेय का वोट देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने का किसी को अधिकार नहीं है. निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है. आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है. बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई. उधर, मेयर प्रिमिला पांडेय ने बताया कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मेरी तस्वीर किसने ली है और किसने वायरल कर दी है. इस बारे में अभी लोगों से जानकारी लूंगी और फिर बता पाउंगी. अभी तो मैं वोट डलवा रही हूं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सहित 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 97 प्रत्याशी महिला हैं. इस चरण में 13 सीटें सुरक्षित हैं.
(आईएएनएस)