ETV Bharat / bharat

Kanpur Honor Killing : प्रेम प्रसंग के शक में पिता ने बेटी की कर दी हत्या, डाटा केबल से घोंटा गला - Crime News

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रावतपुर का है. पिता को जब बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने उस पर सख्ती कर दी. इसके बाद भी बेटी को फोन पर बात करते देखा तो उसे गुस्सा आ गया. इसी गुस्से में उसने बेटी की जीवन लीला खत्म कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:07 PM IST

कानपुर में हुई घटना के बारे में बताते एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर के रावतपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की मोबाइन फोन की डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल, पिता को उसकी बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हो गई थी. इससे गुस्साए पिता ने इज्जत की खातिर बेटी की हत्या कर दी.

वारदात के समय बेटी की मां के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग पहुंचे. इसके बाद किशोरी को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर जांच करने पहुंची. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के राधापुरम निवासी श्याम बहादुर को अपनी नाबालिग बेटी 16 साल की अर्चना के अफेयर के बारे में किसी से जानकारी हुई थी. इस बात को लेकर वह अक्सर नाराज रहता था. इतना ही नहीं इस बात को लेकर बेटी को पीटने और प्रताड़ित करने को लेकर दंपती में कई बार झगड़ा भी हुआ. इसी के चलते श्याम बहादुर कुछ दिन पहले पत्नी संगीता को मायके छोड़ आया था.

सोमवार की दोपहर श्याम नशे की हालत में घर पहुंचा और बेटी को फोन पर बात करते देखा, जिसके बाद उसको जमकर पीटा और मोबाइल की डाटा केबल से गला घोंट कर मार डाला. मामले की जानकारी मिलते ही पत्नी मायके से घर पहुंची. इसके बाद बेटी अर्चना को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एडीसीपी वेस्ट ने बताया कि आरोपी को मौके से अरेस्ट कर लिया गया है. इसके साथ ही जांच के दौरान हत्या के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने उस डाटा केबल को भी बरामद कर लिया है जिससे किशोरी की हत्या की गई.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में रेल कर्मचारियों की पत्नियां बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर उतरीं, बोलीं- रेलवे कर रहा तानाशाही

कानपुर में हुई घटना के बारे में बताते एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर के रावतपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की मोबाइन फोन की डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल, पिता को उसकी बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हो गई थी. इससे गुस्साए पिता ने इज्जत की खातिर बेटी की हत्या कर दी.

वारदात के समय बेटी की मां के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग पहुंचे. इसके बाद किशोरी को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर जांच करने पहुंची. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के राधापुरम निवासी श्याम बहादुर को अपनी नाबालिग बेटी 16 साल की अर्चना के अफेयर के बारे में किसी से जानकारी हुई थी. इस बात को लेकर वह अक्सर नाराज रहता था. इतना ही नहीं इस बात को लेकर बेटी को पीटने और प्रताड़ित करने को लेकर दंपती में कई बार झगड़ा भी हुआ. इसी के चलते श्याम बहादुर कुछ दिन पहले पत्नी संगीता को मायके छोड़ आया था.

सोमवार की दोपहर श्याम नशे की हालत में घर पहुंचा और बेटी को फोन पर बात करते देखा, जिसके बाद उसको जमकर पीटा और मोबाइल की डाटा केबल से गला घोंट कर मार डाला. मामले की जानकारी मिलते ही पत्नी मायके से घर पहुंची. इसके बाद बेटी अर्चना को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एडीसीपी वेस्ट ने बताया कि आरोपी को मौके से अरेस्ट कर लिया गया है. इसके साथ ही जांच के दौरान हत्या के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने उस डाटा केबल को भी बरामद कर लिया है जिससे किशोरी की हत्या की गई.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में रेल कर्मचारियों की पत्नियां बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर उतरीं, बोलीं- रेलवे कर रहा तानाशाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.