अजमेर. केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है. राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant choudhary on Agnipath scheme) ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जयंत चौधरी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है. बिना तैयारी, बिना अध्ययन, संवाद के इतना बड़ा परिवर्तन देश में नहीं हो सकता है. उन्होंने किसानों के साथ किए गए वादे को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जयंत चौधरी अजमेर में जयपुर रोड स्थित भिनाय कोठी में महर्षि दयानंद निर्वाण न्यास स्मारक में आयोजित तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करने आए थे. सांसद ने कहा कि सेना जैसे संस्थान जिस पर देश के लोग विश्वास करते हैं, देशभर में हमारे सैनिक जाते हैं और अपना नाम ऊंचा करके आते हैं आज ऐसी संस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इतने बड़े परिवर्तन की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेंशन बिल में कंजूसी न करे. 'वन रैंक वन पेंशन' को मुद्दा बनाकर बीजेपी सत्ता में आई थी. अब सत्ता में आने के बाद पेंशन को पूरी तरह से रोकने की सरकार की मंशा है. उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है उसके बाद राज्य सरकारें भी यही करेंगी.
पढ़ें. अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए
पुलिस कर्मियों की भी पेंशन रोक दी जाएगी और कहा जाएगा कि 4 साल के लिए संविदा पर आ जाओ. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य सभी सरकारी विभागों में जब ठेका प्रथा से ही कर्मचारी रखने हैं तो सरकार की क्या कार्यकुशलता रह जाएगी. जनता के लिए क्या यही विकास के माध्यम हैं. देश में अभी भी अभाव का जीवन है. अमीरी और गरीबी के बीच बहुत बड़ा अंतर है. सरकार पर बहुत लोग निर्भर रहते हैं और सरकारी सेवा के स्तर में इतनी भारी गिरावट आ जाएगी तो फिर देश आगे नहीं बढ़ सकता. देश को उम्मीद है कि सरकार पीछे हटेगी. पीएम नरेंद्र मोदी को जिसने भी यह सलाह दी है उससे उन्हें पीछे हटना चाहिए.
पढ़ेें. अग्निपथ प्रदर्शन : कांग्रेस का सत्याग्रह, प्रियंका और राहुल गांधी भी शामिल
किसानों की खेती में 300 फीसदी लागत बढ़ी, मगर आय दोगुनी नहीं हुई : राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कमेटी बनाई गई और बड़ी-बड़ी रिपोर्ट तैयार की गई. 2022 तक किसानों की आय दुगनी होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई. जबकि कृषि में किसानों की लागत जरूर 300 फीसदी बढ़ गई है. चौधरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब गेहूं के भाव में उछाल आया तो सरकार ने एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया. 2015 से आलू के निर्यात पर भी प्रतिबंध केंद्र सरकार ने लगा दिया.
उन्होंने कहा कि जब किसान को अपनी फसल का वाजिब मूल्य मिलना शुरू होता है तब सरकार व्यापार पर अंकुश लगा देती है. तब सरकार को खुला व्यापार नहीं चाहिए. स्टील, सीमेंट सहित बड़े-बड़े उद्योग के उत्पादों पर कभी देश में प्रतिबंध लगा है. इन पर प्रतिबंध न तो कभी लगा है और न कभी लगेगा. 2-4 बीघा का किसान जो खेती कर रहा है उसे खुले बाजार का कभी फायदा नहीं मिलेगा.
सामवेद परायण यज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम में की शिरकत : महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक पर तीन दिवसीय सामवेद पारायण यज्ञ के समापन समारोह में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने शिरकत की. विश्व कल्याण, पर्यावरण सुरक्षा, उत्तम वृष्टि, राष्ट्र की रक्षा, बेहतर स्वास्थ्य उन्नति एवं समृद्धि के लिए अजमेर में जयपुर रोड स्थित भिनाय कोठी पर तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ का रविवार को समापन हुआ. सामवेद परायण यज्ञ में आने वाले लोगों को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ स्वामी यज्ञ देव एवं विप्र देव ने योग, यज्ञ के महत्व के बारे में जानकारी दी.